
एकमा. एकमा-मांझी मुख्य सड़क पर रविवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान एकमा थाना क्षेत्र के गंजपर गांव निवासी स्व अभिज मियां के 60 वर्षीय पुत्र अजीज मियां के रूप में हुई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, अजीज मियां सुबह अपने घर के बाहर सड़क किनारे झाड़ू लगा रहे थे. उसी दौरान मांझी की ओर से तेज गति से आ रही एक ट्रक, जो एकमा की ओर जा रही थी, ने उन्हें जबरदस्त टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक अजीज मियां को रौंदते हुए लगभग 100 मीटर तक घसीटते हुए ले गया और घर के पास बालू के ढेर पर जाकर रुका. हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद ट्रक चालक और उपचालक वाहन छोड़कर हुए फरार घटना के बाद ट्रक चालक और उपचालक वाहन छोड़कर फरार हो गये. दुर्घटना की खबर मिलते ही गांव और मृतक के घर में कोहराम मच गया. मृतक की पत्नी सेंगरा खातून, पुत्र अरमान अंसारी और सलमान अंसारी का रो-रो कर बुरा हाल था. स्थानीय लोगों ने बताया कि दुर्घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गयी, लेकिन पुलिस के घटनास्थल पर देर से पहुंचने को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश देखा गया. गुस्साये ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग पर टायर जलाकर सड़क को जाम कर दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. काफी देर के बाद बीडीओ डॉ अरुण कुमार, थानाध्यक्ष उदय कुमार समेत पुलिस बल मौके पर पहुंचा और लोगों को शांत कराया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष उदय कुमार ने कहा कि ट्रक को जब्त कर लिया गया है और चालक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है