गड़खा. छपरा-गड़खा मुख्य मार्ग स्थित मटखौआ गांव के समीप रविवार के प्रातः वाहन के कुचलने से एक महिला की मौके पर ही मौत हो गयी. मृत्तका मटखौआ गांव के बाबूलाल राम की 72 वर्षीय पत्नी मीणा देवी है. दुर्घटना के बाद गुस्साये लोग घटनास्थल पर ही सड़क जाम कर मुआवजे की मांग करने लगे. जाम से कुछ घंटो के लिए यातायात पूरी तरह ठप रहा. प्राप्त जानकारी के अनुसार मटखौआ गांव की मीणा देवी रविवार के सुबह करीब पांच बजे के आस पास शौच करने जा रही थी. तभी अज्ञात वाहन ने उन्हें कुचल दिया. जिसके बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया. वाहन के कुचलने से महिला लहुलुहान हो वहीं गिर पड़ी. इस घटना को देख आसपास के लोगों ने दौड़ कर घटना स्थल पर पहुंच महिला को देखा तो महिला की मौत हो चुकी थी. देखते ही देखते वहां सैकड़ो लोग इकठ्ठे हो गये और छपरा गड़खा मुख्य मार्ग को जाम कर अपने गुस्से का इजहार करते हुए प्रशासन से सरकारी मुआवजे की मांग करने लगे. सूचना के बाद गड़खा थानाध्यक्ष शशिरंजन कुमार और सीओ नीली यादव ने वहां पहुंच कर मामले की तहकीकात की और स्थानीय मुखिया व जनप्रतिनिधि के साथ मिलकर गुस्साये लोगों को काफी मशक्कत के बाद समझा बुझाकर जाम हटवाया. जिससे आवागमन सुचारू हुआ.जाम करीब दो घंटे तक रहा. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेजा दिया. मुखिया प्रतिनिधि मुखलाल महतो, बीडीसी डॉ साहेब राय ने मृतक के परिजन को पांच पाच हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान करते हुए प्रशासन से घटना स्थल के समीप स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग की. सीओ ने कहा कि जो सरकारी सहायता होगी वह मृतक के परिजन को दी जायेगी. बताते चले की मटखौआ से भैंसमारा के समीप हमेशा कोई न कोई घटना घटते रहती है. इस घटना को लेकर मृतका के पति बाबूलाल राम, पुत्र राजेन्द्र राम, उमेश राम, रमेश राम सहित पूरे परिवार का रोरो कर बुरा हाल बना हुआ है.
संबंधित खबर
और खबरें