Saran News : जिले में डेंगू की रोकथाम और जागरूकता के लिए मनाया जायेगा एंटी डेंगू माह

जिले में डेंगू की रोकथाम जागरूकता को लेकर पूरे जुलाई माह में एंटी डेंगू माह मनाया जायेगा. सिविल सर्जन डॉ सागर दुलाल सिन्हा, डीएमओ डॉ दिलीप कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से अभियान का शुभारंभ किया गया. इस महीने में गांव से लेकर शहर तक जलजमाव स्थल को चिह्नित कर यहां कीटनाशक दवा का छिड़काव किया जायेगा.

By SHAH ABID HUSSAIN | July 2, 2025 9:50 PM
an image

छपरा. जिले में डेंगू की रोकथाम जागरूकता को लेकर पूरे जुलाई माह में एंटी डेंगू माह मनाया जायेगा. सिविल सर्जन डॉ सागर दुलाल सिन्हा, डीएमओ डॉ दिलीप कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से अभियान का शुभारंभ किया गया. इस महीने में गांव से लेकर शहर तक जलजमाव स्थल को चिह्नित कर यहां कीटनाशक दवा का छिड़काव किया जायेगा. सिविल सर्जन ने बताया कि घर के फ्रीज, कूलर, सड़क पर फेंके गये पुराने टायर, नारियल के डाब से लेकर छत के गमला में डेंगू अधिक पनपने का खतरा है. सड़क पर डाब नहीं फेंकें व पुराने टायर भी खुला सड़क पर लोग नहीं रखें. कुलर और गमला का पानी रोज बदलें. फ्रीज का गंदा पानी बॉक्स से बदलने की जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने के लिए प्रचार-प्रसार करने को कहा गया है. उन्होंने बताया कि डेंगू की रोकथाम को लेकर विभाग पूरी तरह से सतर्क है. जिले में नगर निकाय और स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा समन्वय स्थापित कर फॉगिंग की जायेगी. इसके लिए जिलाधिकारी अमन पहल करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों को भी नगर पंचायत से टैग किया गया. सीएस ने बताया कि वर्ष 2023 में सबसे अधिक 823 केस, 2024 में 213 केस मिला था. अभी तक मात्र पांच केस मिले हैं.

एडिज मच्छर के काटने से होता है डेंगू

सीएस डॉ सिन्हा ने बताया कि एडिज मच्छर के काटने से डेंगू होता है. यह मच्छर दिन में काटता है और स्थिर एवं साफ पानी में पनपता है. तेज बुखार, बदन, सिर एवं जोड़ों में दर्द और आंखों के पीछे दर्द हो तो सतर्क हो जाये. त्वचा पर लाल धब्बे या चकते का निशान, नाक-मसूढ़ों से या उल्टी के साथ रक्तस्राव होना और काला पखाना होना डेंगू के लक्षण हैं. इन लक्षणों के साथ यदि तेज बुखार हो तो तत्काल सदर अस्पताल जाये और अपना इलाज करवाये.

सभी अस्पतालों में बनाया गया डेडिकेटेड वार्ड

जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ दिलीप कुमार सिंह ने कहा कि डेंगू और चिकनगुनिया से निबटने के लिए सदर अस्पताल में 10 बेड, अनुमंडलीय अस्पताल में पांच बेड तथा सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में दो बेड सुरक्षित रखे गये हैं. सभी बेडों को मच्छरदानीयुक्त रखने का निर्देश दिया है. संबंधित मरीजों के उपचार के लिए पर्याप्त मात्रा में दवा सभी अस्पतालों में उपलब्ध है. इस मौके पर जिला वेक्टर जनित रोग सलाहकार सुधीर कुमार, वीडीसीओ सतीश कुमार, वीडीसीओ पंकज तिवारी, सभी वीबीडीएस, पिरामल के प्रोग्राम लीड चंदन कुमार, पीओसीडी पंकज कुमार, सिफार के डीपीसी गनपत आर्यन, प्रोग्राम एसोसिएट कृष्णा सिंह समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version