नगरा. नगरा चौक-चौराहों सहित अन्य स्थानों पर वर्षों से जमे अतिक्रमणकारियों पर अब नगरा प्रशासन ने सख्त रुख अपना लिया है. बुधवार से अतिक्रमण हटाने के लिए शुरुआत करते हुए प्रशासनिक टीम विशेष अभियान चलाने जा रही है. इस संबंध में सीओ अभिषेक कुमार ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि अब और मोहलत नहीं, जो नहीं हटेगा, उस पर होगी कार्रवाई. सीओ ने बताया कि क्षेत्र में सड़क किनारे अतिक्रमण के कारण आमजन को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था. लगातार मिल रही शिकायतों और स्थल निरीक्षण के बाद यह निर्णय लिया गया है कि अब अतिक्रमण को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से बाजार में माइकिंग कराकर लोगों को चेतावनी दी जा चुकी है कि वे स्वेच्छा से अतिक्रमण हटा लें. बावजूद इसके कई दुकानदारों और फुटपाथ पर व्यवसाय कर रहे लोगों ने निर्देशों की अनदेखी की है.
संबंधित खबर
और खबरें