Saran News : पोखरेरा से डूमरसन गोलंबर तक सड़क चौड़ीकरण व मजबूतीकरण को मिली मंजूरी

Saran News : पोखरेरा से डूमरसन गोलंबर तक की सड़क के चौड़ीकरण व मजबूतीकरण कार्य को सरकार ने स्वीकृति दे दी है.

By CHANDRASHEKHAR SARAN | July 30, 2025 5:30 PM
an image

छपरा. महाराजगंज संसदीय क्षेत्र के सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल के प्रयास से एसएच-104 दिघवारा-भेल्दी-अमनौर-तरैया-सेमरी बांध पर स्थित पोखरेरा से डूमरसन गोलंबर तक की सड़क के चौड़ीकरण व मजबूतीकरण कार्य को सरकार ने स्वीकृति दे दी है. इसके लिए कुल ₹48 करोड़ 68 लाख 51 हजार की राशि आवंटित की गयी है. सांसद सीग्रीवाल ने बताया कि पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव को प्रेषित अनुशंसा पत्र के बाद उनके प्रस्ताव को स्वीकृति मिल गयी है. राशि आवंटन के बाद निविदा प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है, जिससे शीघ्र ही निर्माण कार्य भी शुरू होने की उम्मीद है. यह कार्य कुल 12 किलोमीटर के दायरे में होगा, जिससे ना केवल महाराजगंज संसदीय क्षेत्र, बल्कि आसपास के कई ग्रामीण और शहरी इलाकों के लोगों को यातायात की बेहतर सुविधा मिलेगी. सड़क की दशकों पुरानी बदहाली से जूझ रही जनता के लिए यह एक सुखद समाचार है. क्षेत्र के व्यापार, परिवहन, शिक्षा और आपात सेवाओं पर भी इसका सकारात्मक असर पड़ेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version