Saran News : छपरा में पुलिस टीओपी पर व्यवसायियों के साथ शराब पीते पकड़े गये एएसआइ
Saran News : शहर में लगातार बढ़ते अपराधों पर लगाम लगाने के लिए जहां एक ओर पुलिस प्रशासन सतर्कता दिखा रहा है, वहीं दूसरी ओर कुछ पुलिसकर्मी ही कानून को ठेंगा दिखाते नजर आ रहे हैं.
By ALOK KUMAR | May 30, 2025 9:18 PM
छपरा. शहर में लगातार बढ़ते अपराधों पर लगाम लगाने के लिए जहां एक ओर पुलिस प्रशासन सतर्कता दिखा रहा है, वहीं दूसरी ओर कुछ पुलिसकर्मी ही कानून को ठेंगा दिखाते नजर आ रहे हैं. भगवान बाजार थाना क्षेत्र के गंडक कॉलोनी में चाकूबाजी की गंभीर घटना की जांच के दौरान एक चौंकाने वाला मामला देखने को मिला.
एसएसपी ने मारा छापा, पांच गिरफ्तार
एएसपी ने इस गंभीर मामले की तत्काल सूचना सारण के सीनियर एसपी डॉ कुमार आशीष को दी. सूचना मिलते ही एसएसपी देर रात खुद मौके पर पहुंचे और टीओपी पर छापा मारा. छापेमारी के दौरान प्रभारी श्याम बिहारी पांडेय सहित चार व्यवसायियों को रंगे हाथों शराब पीते हुए पकड़ा गया. सभी को तुरंत हिरासत में लेकर भगवान बाजार थाना लाया गया, जहां पूछताछ में उन्होंने शराब सेवन की बात स्वीकार कर ली. एसएसपी के निर्देश पर पांचों आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में मंडल कारा छपरा भेज दिया गया.
डीआइजी आवास के पास शराब पार्टी, प्रशासन पर उठे सवाल
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .