Saran News : 13 वर्ष की उम्र में आरव ने लिखा अंग्रेजी में उपन्यास, राज्यपाल ने किया लोकार्पण

जलालपुर प्रखंड के छोटे से गांव कोपा मुसेहरी के निवासी आठवीं कक्षा के छात्र आरव श्रीवास्तव ने महज 13 वर्ष की उम्र में अंग्रेजी में उपन्यास ''द एन्वेलप्ट: मिस्ट्री ऑफ डार्क पावर'' लिखा है, जिसने साहित्य की दुनिया में तहलका मचा दिया है.

By SHAH ABID HUSSAIN | April 15, 2025 9:09 PM
an image

छपरा. जलालपुर प्रखंड के छोटे से गांव कोपा मुसेहरी के निवासी आठवीं कक्षा के छात्र आरव श्रीवास्तव ने महज 13 वर्ष की उम्र में अंग्रेजी में उपन्यास ””द एन्वेलप्ट: मिस्ट्री ऑफ डार्क पावर”” लिखा है, जिसने साहित्य की दुनिया में तहलका मचा दिया है. उनके इस अद्वितीय प्रयास ने पूरे जिले को गर्व महसूस कराया है. इस उपन्यास का लोकार्पण सोमवार को राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान द्वारा राजभवन में आयोजित एक समारोह में किया गया. राज्यपाल ने इस युवा लेखक की प्रशंसा करते हुए कहा कि आरव की रचनात्मकता वास्तव में उसकी आलौकिक शक्ति का परिचायक है. उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि आरव का नाम भविष्य में फेंटसी नॉवेल श्रेणी में यंगेस्ट नॉवेलिस्ट की सूची में शामिल किया जा सकता है. आरव के इस साहित्यिक सफर में उनके परिवार का भी विशेष योगदान रहा है. उनके पिता प्रणव कुमार वरिष्ठ आइएएस अधिकारी और बिहार के कला संस्कृति एवं युवा विभाग के सचिव हैं. इसके अलावा उनके नाना राजीव रंजन वर्मा भारतीय पुलिस सेवा के पूर्व अधिकारी हैं. उन्होंने भी उनकी रचनात्मकता को प्रोत्साहित किया. आरव की मां अनन्या, दादी इंदु प्रसाद और अन्य परिवार के सदस्य जैसे अवनीश कुमार, अर्चना श्रीवास्तव, अमितेश कुमार, राकेश कुमार, रश्मि बाला, आराध्य भूमि, आगमन नमन समेत जिले के प्रमुख शिक्षाविदों और स्थानीय लोगों ने भी उन्हें बधाई दी है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है. आरव की यह उपलब्धि न केवल उनके परिवार बल्कि जिले और राज्य के लिए भी गर्व की बात है और यह दिखाता है कि यदि मेहनत और कड़ी मेहनत की जाये तो कोई भी उम्र सफलता को छू सकती है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version