Saran News : सरकारी नाले पर कब्जे की कोशिश, चार पर एफआइआर दर्ज

Saran News : जिले में भू-माफियाओं का मनोबल इस कदर बढ़ गया है कि अब वे सरकारी अधिकारियों और कर्मियों से भिड़ने से भी नहीं चूक रहे हैं.

By ALOK KUMAR | May 18, 2025 10:13 PM
an image

छपरा. जिले में भू-माफियाओं का मनोबल इस कदर बढ़ गया है कि अब वे सरकारी अधिकारियों और कर्मियों से भिड़ने से भी नहीं चूक रहे हैं. जमीन पर अवैध कब्जा करने के लिए ये लोग न सिर्फ जाली दस्तावेज तैयार कर रहे हैं, बल्कि कार्रवाई के लिए पहुंचे अधिकारियों से गाली-गलौज और हाथापाई तक करने लगे हैं. ताजा मामला छपरा शहर के डाक बंगला रोड स्थित ब्रजकिशोर किंडर गली के पास का है, जहां ऐतिहासिक सरकारी नाले पर मिट्टी भरकर कब्जा करने की कोशिश की जा रही थी.सूत्रों के अनुसार, सदर अंचल अधिकारी को दो दिन पूर्व मोबाइल के माध्यम से सूचना मिली कि दहियावां मौजा, थाना संख्या 284 के अंतर्गत स्थित एक ऐतिहासिक नाले पर मिट्टी भरायी कर कब्जा किया जा रहा है. सूचना के आधार पर उन्होंने तत्काल जांच के लिए अधिकारियों की टीम भेजी. जैसे ही जांच टीम मौके पर पहुंची और अवैध कब्जा हटाने का निर्देश दिया, वैसे ही वहां मौजूद लोगों ने सरकारी पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार किया और मारपीट पर उतर आये. टीम को लौटने के लिए विवश होना पड़ा, लेकिन अंचल अधिकारी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए चार नामजद और कुछ अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करा दी.

जाली कागजात के सहारे जमीन कब्जाने का आरोप

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version