Saran News : तंबाकू से होने वाले बीमारियों से बचाव के प्रति समुदाय में फैलायी जा रही है जागरूकता
Saran News : स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जिले के विभिन्न प्रखंडों में गांव-गांव में विद्यालयों में जाकर तंबाकू से होने वाली बीमारियों से बचाव के लिए जिले में 15 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.
By ALOK KUMAR | May 25, 2025 9:47 PM
छपरा. स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जिले के विभिन्न प्रखंडों में गांव-गांव में विद्यालयों में जाकर तंबाकू से होने वाली बीमारियों से बचाव के लिए जिले में 15 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. वहीं 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया जायेगा.
आशा को भी किया गया प्रशिक्षित
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर शीतलपुर डीह एवं बस्ती जलाल में आशा कार्यकर्ताओं को यह निर्देशित किया गया कि वे अपने क्षेत्र में नशे के शिकार या तंबाकू का सेवन करने वाले व्यक्तियों की पहचान कर उन्हें जिला तंबाकू विमुक्ति केंद्र भेजें. ताकि उन्हें समय पर परामर्श और इलाज मिल सके. इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ सागर दुलाल सिंहा ने चिंता जताते हुए कहा कि तंबाकू सेवन से रोगियों की संख्या बढ़ रही है. जिसे केवल आत्मचिंतन और निरंतर जागरूकता से रोका जा सकता है. संपूर्ण कार्यक्रम का उद्देश्य यह था कि तंबाकू के खिलाफ लोगों में जागरूकता लाई जाये और उन्हें इसके दुष्परिणामों से बचाया जा सके. गैर-संचारी रोग पदाधिकारी डॉ भूपेंद्र कुमार ने बताया कि तंबाकू के सेवन से मुंह, फेफड़े और पेट के कैंसर का खतरा सबसे अधिक होता है.
निशुल्क पराशर्म की सुविधा उपलब्ध
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .