छपरा. जनसंख्या नियंत्रण को लेकर सरकार द्वारा 11 जुलाई से 31 जुलाई तक परिवार नियोजन पखवारा का आयोजन किया जा रहा है. इस अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों को स्थायी व अस्थायी परिवार नियोजन उपायों के प्रति जागरूक करना है ताकि जनसंख्या वृद्धि पर प्रभावी नियंत्रण पाया जा सके. इसी क्रम में छपरा में प्रभात फेरी व मेला का आयोजन किया गया जिसमें लोगों को परिवार नियोजन के लाभों की जानकारी दी गयी. कार्यक्रम में उपाधीक्षक डॉ रविरंजन नाथ तिवारी, महिला चिकित्सा पदाधिकारी डॉ निशा कुमारी, डॉ किरण ओझा, जिला स्वास्थ्य समिति के कार्यक्रम प्रबंधक अरविंद कुमार, बृजेंद्र किशोर सिंह, अस्पताल प्रबंधक राजेश्वर प्रसाद, लेखपाल बंटी रजक, परिवार नियोजन सलाहकार बबीता कुमारी एवं अन्य चिकित्सा कर्मी मौजूद रहे. अधिकारियों ने आमजन से अपील की कि वे परिवार नियोजन के साधनों को अपनाकर स्वस्थ जीवन और संतुलित परिवार की दिशा में आगे बढ़ें. मौके पर लगाए गए विभिन्न स्टॉल के माध्यम से गर्भनिरोधक उपायों की जानकारी दी गयी. अभियान के तहत शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में जनजागरूकता रैली, नुक्कड़ नाटक, स्वास्थ्य शिविर व परामर्श सत्र भी किये जा रहे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें