Saran News : अंतर्राष्ट्रीय गंगोत्सव में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का नेतृत्व करेंगे बक्शी विकास

Saran News : सारण के नृत्य शिक्षक गुरु बक्शी विकास अंतर्राष्ट्रीय गंगोत्सव में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का नेतृत्व करेंगे

By ALOK KUMAR | May 29, 2025 10:26 PM
feature

छपरा. सारण के नृत्य शिक्षक गुरु बक्शी विकास अंतर्राष्ट्रीय गंगोत्सव में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का नेतृत्व करेंगे. गुरु विकास की अंतर्राष्ट्रीय छवि एवं कला के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान को देखते हुये सनातनी गंगा फाउंडेशन एवं आइडीपीटीएस नयी दिल्ली की ओर गंगोत्सव की सांस्कृतिक गतिविधियों के नेतृत्व हेतु आमंत्रित किया गया है. परसा प्रखंड के परसौना स्थित जेडी प्रोजेक्ट महिला इंटर स्टैंडर्ड स्कूल के नृत्य शिक्षक गुरु बक्शी विकास ने इस गंगोत्सव में भारतीय शास्त्रीय नृत्य की आठ शैलियों में मां गंगा की आरती एवं स्तुतियो का डिजाइन किया है. जिसमें सौ नर्तकियों के साथ एक हजार महिलाएं कला आरती करते नजर आयेगी. गुरु विकास ने बताया कि पूरे भारत में मां गंगा की कला आरती पहली बार प्रस्तुत किया जा रहा है. यह एक ऐतिहासिक आरती की प्रसृति है. इस प्रस्तुति में पटना की डॉ. पल्लवी विश्वास, संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से अलंकृत विदुषी सुदीपा बोष, श्रीमती इमली दास गुप्ता, श्रीमती यामिनी शर्मा के द्वारा विभिन्न नृत्य शैलियों में महगंगा कला आरती का संयोजन किया जा रहा है. राष्ट्रीय संयोजक कैप्टन प्रवीन कुमार एवं बिहार प्रदेश के संयोजक शिशिर कुमार के द्वारा पटना के कंगन घाट पर 11 दिवसीय गंगोत्सव सह महागंगा कला आरती में प्रदेश के पूरे जनपद के लिए गंगा आरती की व्यवस्था की गयी है. इस आयोजन में पद्मश्री नलिनी कमलिनी, मशहुर अभिनेता श्री मुकेश खन्ना, अभिनेत्री रवीना टंडन, फिल्म निर्देशक इक़बाल दुर्रानी व श्रीलंका के कलाकार विशेष रूप से शिरकत करेंगे. गुरु विकास ने बताया कि बिहार प्रदेश से अंतर्राष्ट्रीय कथक नर्तक राजीव रंजन, लोक गायिका श्रीमती सरिता साज, आदित्या श्रीवास्तव, विदुषी बिमला देवी, श्री गोविंद वल्लभ व अन्य अपनी अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से समां बांधेंगे. इस आयोजन सांस्कृतिक एवं सामाजिक क्षेत्र में बहुमुल्य योगदान देने वाले प्रतिभाओं को समर्पण सम्मान से नवाजा जायेगा. गुरु विकास की यह उपलब्धि पूरे प्रदेश की सांस्कृतिक छवि को समृद्ध कर रही है. इसके पूर्व वर्ष 2023 में गंगा आरती के संयोजन हेतु गुरु विकास का नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version