छपरा. सारण जिले के विभिन्न कार्यालय में कार्यरत बेल्ट्रॉन कर्मी यथा डाटा एंट्री ऑपरेटर प्रोगामर आसुलिपिक आदि बुधवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा रहे हैं. इस आशय की जानकारी बेल्ट्रॉन जिला इकाई द्वारा जिला प्रशासन को लिखित सूचना दे दी गयी है. बेल्ट्रॉन कर्मियों का कहना है कि 11 सूत्री मांगों को लेकर जिला भर के सभी बेल्ट्रॉन कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा रहे हैं. जिसमें मुख्य मांग सेवा समायोजन है. बता दें कि जिला भर में मुख्यालय से लेकर प्रखंड मुख्यालय तक विभिन्न सरकारी दफ्तरों में बेल्ट्रॉन कर्मी डाटा एंट्री ऑपरेटर सहित अन्य पदों पर कार्यरत हैं. यह मांग लंबे समय से बेल्ट्रॉन कर्मियों द्वारा की जा रही है लेकिन सरकार द्वारा इस पर अभी तक कोई ध्यान नहीं दिया गया है. इससे विवश होकर बेल्ट्रॉन कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बुधवार से जायेगे. बेल्ट्रॉन कर्मी द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल से सीधा असर सरकारी दफ्तरों के कार्यों पर पड़ना स्वाभाविक है.
संबंधित खबर
और खबरें