दारोगा के आवास पर नर्तकियों के साथ चल रही थी शराब पार्टी, छापेमारी होते ही हो गए फरार

Bihar Crime: बिहार के छपरा में जनता बाजार थाना स्थित एक किराए के मकान में SI मौज-मस्ती करते हुए पकड़ा गया. SI मकान में शराब और नाच की पार्टी में मशगूल था. इसी दौरान DSP ने छापेमारी कर दी. हालांकि, SI और लड़कियां फरार हो गयी.

By Radheshyam Kushwaha | June 29, 2025 7:26 PM
an image

Bihar Crime: सारण जिले के जनता बाजार थाना क्षेत्र में शनिवार की रात दारोगा के किराये के मकान में शराब और नर्तकियों के साथ पार्टी करने की सूचना पर डीएसपी ने छापेमारी कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, इस दौरान आरोपित दारोगा पिछले दरवाजे से नर्तकियों को लेकर फरार हो गया. पकड़े गये तीन लोगों में से दो के शराब पीने की पुष्टि हुई है. अब पुलिस फरार दारोगा की तलाश कर रही है.

मकान में चल रही थी शराब पार्टी

जानकारी के अनुसार, जनता बाजार थाने में तैनात दारोगा अरविंद कुमार यादव रोहतास जिले के चेनारी थाने के सरैया गांव के निवासी हैं. वह थाने के समीप ही किराये के मकान में रहते हैं. शनिवार को पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी मिली कि दारोगा अरविंद कुमार यादव के आवास पर नर्तकियों के साथ शराब पार्टी की जा रही है.

डीएसपी ने छापेमारी

एकमा डीएसपी राजकुमार ने देर रात उनके आवास पर छापेमारी की. छापेमारी की भनक लगते ही दारोगा नर्तकियों के साथ घर के पिछले दरवाजे से फरार हो गया. हालांकि, डीएसपी ने मौके से तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. देर रात तक फरार पुलिस पदाधिकारी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी.

Also Read: गोपालगंज के बसडीला में राजस्व कर्मचारी ने फर्जी दस्तावेज पर कर दिया था जमाबंदी, डीएम ने पेंशन पर की कार्रवाई

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version