फोटो खींचने के बहाने उतरवा लेते थे गहने
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दो युवक ग्रामीण महिलाओं से फोटो खींचने के बहाने उनके गहने उतरवा रहे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए छापेमारी की और मौके से 808.31 ग्राम सोने के गहने, 1060.10 ग्राम चांदी के आभूषण, 53.30 लाख रुपये नकद, एक बाइक और एक मोबाइल फोन जब्त किया.
ठगों के खिलाफ कानूनी प्रक्रिया शुरू
एसएसपी कुमार आशीष ने बताया कि यह गिरोह जलालपुर, मढ़ौरा, गड़खा, अवतारनगर, दरियापुर और पुनपुन थाना क्षेत्र में सक्रिय था और दोनों आरोपी पहले से कई मामलों में वांछित थे. उनके खिलाफ BNS की धारा 107 के तहत आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
लंबे समय से महिलाओं के साथ करते थे ठगी
पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे लंबे समय से महिलाओं को सरकारी योजना का लालच देकर गहने उतरवाते थे और फिर उन्हें बेचकर या बदलकर नए आभूषण खरीदते थे ताकि किसी को शक न हो. पुलिस को आशंका है कि इस गिरोह में और भी सदस्य शामिल हो सकते हैं और उनकी तलाश जारी है.
पुलिस ने महिलाओं से की अपील
पुलिस ने आमजन, खासकर महिलाओं से अपील की है कि किसी भी अजनबी या कथित संस्था के सदस्य की बातों में न आएं और तुरंत स्थानीय पुलिस या 112 नंबर पर सूचना दें. जलालपुर पुलिस द्वारा गठित SIT टीम की इस बड़ी सफलता पर जिला प्रशासन ने टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा भी की है.
Also Read: तेजप्रताप ने RJD पार्टी और परिवार वालों को किया अनफॉलो, बहन मीसा, राज लक्ष्मी से भी बनाई डिजिटल दूरी