इंदिरा आवास और लोन के नाम पर करते थे ठगी, बिहार में दो ठगों के पास से 53 लाख नकद और ढेरों गहने बरामद

Bihar Crime News: छपरा के जलालपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक शातिर ठग गिरोह का खुलासा किया है, जो महिलाओं को इंदिरा आवास और लोन दिलाने का झांसा देकर लाखों के गहने और नकदी ठगता था. गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में सोना, चांदी और नकद बरामद किया गया है.

By Abhinandan Pandey | July 25, 2025 7:38 PM
an image

Bihar Crime News: बिहार के छपरा जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक शातिर ठग गिरोह का भंडाफोड़ किया है. जो खुद को एनजीओ से जुड़ा बताकर गरीब और अशिक्षित महिलाओं को इंदिरा आवास योजना और लोन दिलाने का लालच देकर ठगी करता था. इस गिरोह के दो सदस्यों- मुकेश कुमार और राकेश कुमार को गिरफ्तार किया गया है. दोनों आरोपी वैशाली जिले के हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं.

फोटो खींचने के बहाने उतरवा लेते थे गहने

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दो युवक ग्रामीण महिलाओं से फोटो खींचने के बहाने उनके गहने उतरवा रहे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए छापेमारी की और मौके से 808.31 ग्राम सोने के गहने, 1060.10 ग्राम चांदी के आभूषण, 53.30 लाख रुपये नकद, एक बाइक और एक मोबाइल फोन जब्त किया.

ठगों के खिलाफ कानूनी प्रक्रिया शुरू

एसएसपी कुमार आशीष ने बताया कि यह गिरोह जलालपुर, मढ़ौरा, गड़खा, अवतारनगर, दरियापुर और पुनपुन थाना क्षेत्र में सक्रिय था और दोनों आरोपी पहले से कई मामलों में वांछित थे. उनके खिलाफ BNS की धारा 107 के तहत आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

लंबे समय से महिलाओं के साथ करते थे ठगी

पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे लंबे समय से महिलाओं को सरकारी योजना का लालच देकर गहने उतरवाते थे और फिर उन्हें बेचकर या बदलकर नए आभूषण खरीदते थे ताकि किसी को शक न हो. पुलिस को आशंका है कि इस गिरोह में और भी सदस्य शामिल हो सकते हैं और उनकी तलाश जारी है.

पुलिस ने महिलाओं से की अपील

पुलिस ने आमजन, खासकर महिलाओं से अपील की है कि किसी भी अजनबी या कथित संस्था के सदस्य की बातों में न आएं और तुरंत स्थानीय पुलिस या 112 नंबर पर सूचना दें. जलालपुर पुलिस द्वारा गठित SIT टीम की इस बड़ी सफलता पर जिला प्रशासन ने टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा भी की है.

Also Read: तेजप्रताप ने RJD पार्टी और परिवार वालों को किया अनफॉलो, बहन मीसा, राज लक्ष्मी से भी बनाई डिजिटल दूरी

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version