छपरा में कोलकाता डॉक्टर हत्या कांड के विरोध में चिकित्सकों ने ओपीडी कार्यों का किया बहिष्कार, अस्पताल में भटकते नजर आए मरीज…

Bihar Doctors Strike: आरजी कर मेडिकल कॉलेज कोलकाता में महिला चिकित्सक के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या के विरोध में शनिवार को सदर अस्पताल समेत जिले के विभिन्न सीएचसी में चिकित्सको ने ओपीडी कार्यों का बहिष्कार किया.

By Abhinandan Pandey | August 17, 2024 3:22 PM
an image

Bihar Doctors Strike: आरजी कर मेडिकल कॉलेज कोलकाता में महिला चिकित्सक के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या के विरोध में शनिवार को सदर अस्पताल समेत जिले के विभिन्न सीएचसी में चिकित्सको ने ओपीडी कार्यों का बहिष्कार किया. बिहार स्वास्थ्य सेवा संघ भाषा के आह्वान पर चिकित्सकों ने कहा की हत्याकांड में संलिप्त दोषियों को अविलंब गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाए.

चिकित्सकों ने कहा कि देश में स्वास्थ्य सेवा से जुड़े लोगों की सुरक्षा को लेकर सरकार को गंभीर होना चाहिए. आए दिन किसी न किसी चिकित्सको व स्वास्थ्य कर्मियों के साथ ऐसी घटनाएं होती रहती है. उन्होंने कहा कि महिला चिकित्सक के साथ दुष्कर्म के बाद उनकी हत्या की घटना काफी निन्दनीय हैं. दोषियों को पकड़़ कर कठोर सजा देने की हम मांग करते हैं. वहीं ओपीडी बंद रहने के कारण दुर दराज से आए मरीज व उनके परिजन इधर-उधार भटकते नजर आए.

ये भी पढ़ें: ‘वी वांट जस्टिस, नो सेफ्टी नो ड्यूटी’ से गूंजा बेतिया का जीएमसीएच, IGIMS पटना में इमरजेंसी सेवा भी बंद…

छपरा विधायक डॉ. सीएन गुप्ता ने क्या कहा?

छपरा विधायक डॉ. सीएन गुप्ता ने इस घटना की निंदा की व दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ कर सजा देने की बात कही. बता दें कि वे स्वयं भी एक डॉक्टर हैं. उन्होंने कहा की देश में महिला चिकित्सको व कर्मीयों को सुरक्षा दी जाए. वह सदर अस्पताल पहुंच कर कार्य बहिष्कार कर रहे चिकित्सको के साथ रहे.

छपरा IMA के अध्यक्ष डॉ मेजर मधुकर ने क्या कहा?

वहीं छपरा IMA के अध्यक्ष डॉ मेजर मधुकर ने कहा कि यह डॉक्टरों की सुरक्षा का मामला है. खासकर यंग लेडी जो डॉक्टर हैं उनकी सुरक्षा का मामला है. हम सबकी मांग है कि इसमें जो सरकार का घुलमुल रवैया है वो खत्म होना चाहिए. दोषियों को पकड़कर त्वरित करवाई कर सजा देनी चाहिए. सरकार से अपील है कि ऐसी व्यवस्था बनाई जाए कि आगे से ऐसी घटनाएं नहीं हो.

दिल्ली-UP में भारी बारिश, राजस्थान-ओडिशा में अलर्ट, जानें कैसा रहेगा देश का मौसम

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version