Bihar News: छपरा में बनेगा आधुनिक सुविधा वाला बस टर्मिनल, ट्रांजिट हब के रूप में उभरेगा शहर

Bihar News: इस परियोजना के पूर्ण होने के बाद छपरा को आधुनिक सार्वजनिक परिवहन की दिशा में एक नई पहचान मिलेगी. यह बस टर्मिनल सारण प्रमंडल के लिए एक मॉडल परियोजना के रूप में उभरेगा, जिससे पूरे क्षेत्र में सुव्यवस्थित और सुरक्षित यातायात व्यवस्था का विस्तार होगा.

By Ashish Jha | May 30, 2025 7:09 AM
an image

Bihar News: छपरा. बिहार के छपरा शहर के नागरिकों को जल्द ही एक अत्याधुनिक और विश्वस्तरीय बस टर्मिनल की सौगात मिलने जा रही है. लंबे समय से प्रतीक्षित इस परियोजना को अब प्रशासनिक मंजूरी मिल चुकी है और इसके निर्माण की दिशा में ठोस कदम उठाए जा चुके हैं. जिला पदाधिकारी अमन समीर के नेतृत्व में 19.72 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस बस टर्मिनल के लिए प्रशासनिक स्वीकृति के पश्चात निविदा प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है. अब जल्द ही इसका शिलान्यास कर निर्माण कार्य की शुरुआत की जाएगी.

रतनपुरा मौजा में बनाया जाएगा टर्मिनल

यह अत्याधुनिक बस टर्मिनल छपरा सदर प्रखंड के करिंगा पंचायत अंतर्गत रतनपुरा मौजा में बनाया जाएगा, जिसके लिए 5 एकड़ भूमि चिह्नित कर ली गई है. इस परियोजना का क्रियान्वयन जिला परिषद के माध्यम से किया जाएगा. बस टर्मिनल से अंतरजिला ही नहीं बल्कि अंतरराज्यीय बस सेवाएं भी संचालित की जाएंगी. इससे छपरा केवल एक नगर नहीं, बल्कि पूरा सारण प्रमंडल एक क्षेत्रीय ट्रांजिट हब के रूप में उभरेगा.

होगी ये सुविधाएं

नए बस टर्मिनल में यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए निम्नलिखित अत्याधुनिक इंतज़ाम किए जाएंगे, जिसमें वातानुकूलित प्रतीक्षालय, स्वच्छ पेयजल और शौचालय, स्मार्ट टिकट काउंटर, पार्किंग स्थल, डिजिटल डिस्प्ले सूचना बोर्ड, हाई-रेज़ोलूशन सीसीटीवी सुरक्षा प्रणाली, फूड कोर्ट और एटीएम, ई-रिक्शा स्टॉप और चार्जिंग स्टेशन, दिव्यांगजनों के लिए विशेष रैंप और सुविधाएं और स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा. साथ ही आर्थिक गति बढ़ेगी.

स्थानीय अर्थव्यवस्था को मिलेगी नई जान

इस परियोजना से छपरा की यातायात व्यवस्था में सुधार होगा, साथ ही स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा. निर्माण कार्य में स्थानीय श्रमिकों की भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है, जिससे व्यावसायिक गतिविधियों में बढ़ोतरी और स्थानीय अर्थव्यवस्था में नई जान आएगी. जिला पदाधिकारी स्वयं इस परियोजना की निगरानी कर रहे हैं. उन्होंने सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिया है कि निर्माण कार्य समयबद्ध और उच्च गुणवत्ता के साथ पूरा हो. साथ ही यह भी सुनिश्चित किया गया है कि पूरी प्रक्रिया नियमों और पारदर्शिता के तहत हो.

Also Read: Bihar Land: बिहार में रिजर्व फैसले का चल रहा खेला, सुनवाई खत्म कर मामला लटका रहे DCLR

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version