रतनपुरा मौजा में बनाया जाएगा टर्मिनल
यह अत्याधुनिक बस टर्मिनल छपरा सदर प्रखंड के करिंगा पंचायत अंतर्गत रतनपुरा मौजा में बनाया जाएगा, जिसके लिए 5 एकड़ भूमि चिह्नित कर ली गई है. इस परियोजना का क्रियान्वयन जिला परिषद के माध्यम से किया जाएगा. बस टर्मिनल से अंतरजिला ही नहीं बल्कि अंतरराज्यीय बस सेवाएं भी संचालित की जाएंगी. इससे छपरा केवल एक नगर नहीं, बल्कि पूरा सारण प्रमंडल एक क्षेत्रीय ट्रांजिट हब के रूप में उभरेगा.
होगी ये सुविधाएं
नए बस टर्मिनल में यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए निम्नलिखित अत्याधुनिक इंतज़ाम किए जाएंगे, जिसमें वातानुकूलित प्रतीक्षालय, स्वच्छ पेयजल और शौचालय, स्मार्ट टिकट काउंटर, पार्किंग स्थल, डिजिटल डिस्प्ले सूचना बोर्ड, हाई-रेज़ोलूशन सीसीटीवी सुरक्षा प्रणाली, फूड कोर्ट और एटीएम, ई-रिक्शा स्टॉप और चार्जिंग स्टेशन, दिव्यांगजनों के लिए विशेष रैंप और सुविधाएं और स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा. साथ ही आर्थिक गति बढ़ेगी.
स्थानीय अर्थव्यवस्था को मिलेगी नई जान
इस परियोजना से छपरा की यातायात व्यवस्था में सुधार होगा, साथ ही स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा. निर्माण कार्य में स्थानीय श्रमिकों की भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है, जिससे व्यावसायिक गतिविधियों में बढ़ोतरी और स्थानीय अर्थव्यवस्था में नई जान आएगी. जिला पदाधिकारी स्वयं इस परियोजना की निगरानी कर रहे हैं. उन्होंने सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिया है कि निर्माण कार्य समयबद्ध और उच्च गुणवत्ता के साथ पूरा हो. साथ ही यह भी सुनिश्चित किया गया है कि पूरी प्रक्रिया नियमों और पारदर्शिता के तहत हो.
Also Read: Bihar Land: बिहार में रिजर्व फैसले का चल रहा खेला, सुनवाई खत्म कर मामला लटका रहे DCLR