Bihar News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को सारण जिला के गरखा प्रखंड के नारायणपुर गांव पहुंचकर बीएसएफ के सब इंस्पेक्टर शहीद मोहम्मद इम्तियाज के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी. उन्होंने शहीद मोहम्मद इम्तियाज की पत्नी, उनके पुत्र मोहम्मद इमरान रजा, मोहम्मद इमदाद रजा और अन्य परिजनों से बात कर उन्हें सांत्वना दी. मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार की तरफ से शहीद मोहम्मद इम्तियाज के परिजनों को 50 लाख रुपये की सम्मान राशि का चेक सौंपा. साथ ही उन्होंने घोषणा की है कि राज्य सरकार की तरफ से शहीद मोहम्मद इम्तियाज के पुत्र को योग्यतानुसार सरकारी नौकरी दी जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें