Bihar News: छपरा में बीच सड़क पर CNG टैंकर से गैस लीक, चालक की सूझबूझ से टला हादसा
Bihar News: छपरा जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गुरुकुल मेहिया बाईपास पर बुधवार की सुबह सीएनजी लदे टैंकर से गैस लीक होने लगा. जिससे सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया.
By Abhinandan Pandey | December 4, 2024 11:57 AM
Bihar News: छपरा जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गुरुकुल मेहिया बाईपास पर बुधवार की सुबह सीएनजी लदे टैंकर से गैस लीक होने लगा. जिससे सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. सड़क पर चल रहे लोग इधर-उधर भागने लगे. भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई. वहीं दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई. स्थानीय लोगों द्वारा फायर बिग्रेड और पुलिस को सूचना दी गई. जिसके 30 मिनट बाद फायर बिग्रेड की टीम घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण की.
टैंकर चालक ने दिखाई सूझबूझ
हालांकि टैंकर चालक भी अपनी सूझबूझ से हालात को नियंत्रण में रखा नहीं तो बड़ी घटना हो सकती थी. मिली जानकारी के अनुसार टैंकर से 600 लीटर गैस लीक हुआ है. यह सीएनजी टैंकर छपरा शहर के रौजा सीएनजी टैंक में रिफिलिंग कर मोतिहारी जा रहा था. इस बीच यह हादसा हो गया. बता दें कि टैंकर भारत पेट्रोलियम कंपनी की है, इस दौरान लगभग 45 मिनट तक गैस लीक होता रहा.
टैंकर चालक ने बताया कि वह छपरा के देवेन्द्र मेमोरियल फ्यूल स्टेशन से सीएनजी लेकर चांदनी फ्यूल स्टेशन मोतिहारी के लिए निकला था. इस बीच अचानक गैस लीक होने लगा. हादसे के बाद कंट्रोल रूम को सूचित किया गया है. लीक के कारणों का पता लगाया जा रहा है.
यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .