Bihar News: रियल लाइफ पर भारी पड़ा रील बनाने का शौक, दो किशोरों की ट्रेन से कटकर हुई मौत

Bihar News: सारण के दो युवकों की मौत रील बनाने के दौरान ट्रेने से कटकर हो गयी. इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा है. घटना की सूचना मिलने के बाद दोनों के परिवार के लोग सदमे में हैं.

By Radheshyam Kushwaha | April 19, 2025 10:00 PM
an image

Bihar News: बिहार के सारण जिले बहुत ही दुखद खबर आ रही है. शहर में स्टंट दिखाकर रील बनाने के चक्कर में दो किशोरों की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी है. यह घटना मुफस्सिल थाने के विशुनपुर ओवरब्रिज रेलवे ढाला के समीप हुई, जिसके बाद रेलवे ने कचहरी स्टेशन और छपरा जंक्शन के समीप स्थित ओवरब्रिज के नीचे चौकसी बढ़ा दी है.

रेलवे ट्रैक से कई युवाओं को हटाया गया

रेलवे ट्रैक और आसपास से कई युवाओं को हटाया गया है और उन्हें हिदायत दी गयी है कि वे ऐसी खतरनाक गतिविधियों से दूर रहें. मृतकों में भेल्दी थाना क्षेत्र के कोरेया पश्चिम टोला गांव के दीपक कुमार (16) और कल्लू कुमार (15) शामिल हैं. दोनों किशोर अपने घर से काम करने के लिए चिमनी भठ्ठे पर गये थे, लेकिन इसी दौरान स्टंट करते हुए ट्रेन के सामने आ गये और उनकी मौत हो गयी.

विशुनपुर ओवरब्रिज रेलवे ढाला के पास कर रहे थे स्टंट

स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, ये दोनों युवक विशुनपुर ओवरब्रिज रेलवे ढाला के पास स्टंट करने के लिए पहुंचे थे, जहां उनकी ट्रेन से कटकर मौत हो गयी. मृतकों के परिजनों में भारी शोक की लहर दौड़ गयी. कल्लू कुमार की मां चिंता देवी और दीपक कुमार की मां कलावती देवी गहरे सदमे में हैं और अपने बच्चों की मौत पर चीख-चीखकर रो रही थीं. दोनों के परिवार के लोग सदमे में हैं और उनकी आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं.

Also Read: मुजफ्फरपुर से हाजीपुर, छपरा, बलिया होते हुए ऋषिकेश तक चलेगी स्पेशल ट्रेन, इसमें मिल रहा कंफर्म टिकट

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version