Bihar News: सारण के पैतृक गांव पहुंचा शहीद इम्तियाज का पार्थिव शरीर, नम आंखों से ग्रामाणों ने दी अंतिम विदाई 

Bihar News: भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव को लेकर देशभर में हलचल मची हुई है. इस दौरान जम्मू-कश्मीर में बॉर्डर पर तैनात बिहार के सपूत मो. इम्तियाज शहीद हो गए थे. जिसके बाद आज उनका पार्थिव शरीर बिहार पहुंचा. सबसे पहले पटना पहुंचते ही तमाम राजनीतिक जगत के नेताओं ने श्रद्धांजलि दी. इसके बाद अब उनका पार्थिव शरीर पैतृक गांव पहुंचा, जिसके बाद ग्रामीणों की आंखें नम हो गई.

By Preeti Dayal | May 12, 2025 1:13 PM
an image

Bihar News: भारत-पाकिस्तान तनाव के दौरान जम्मू-कश्मीर में बॉर्डर पर तैनात बिहार के सपूत मो. इम्तियाज शहीद हो गए थे. जिसके बाद अब उनका पार्थिव शरीर पैतृक गांव पहुंचा. सारण जिले के गड़खा प्रखंड के नारायणपुर में शहीद मो. इम्तियाज का पार्थिव शरीर पहुंचते ही पूरे गांव वाले की आंखें नम हो गई. पूरे सम्मान के साथ सभी ग्रामाणों ने विदाई दी.   

नम आंखों से गांव वालों ने दी श्रद्धांजलि

बता दें कि, शहीद मो. इम्तियाज का पार्थिव शरीर जैसे ही राजधानी पटना पहुंचा, तभी तमाम राजनीतिक दलों के नेता पहुंचे. सत्ता पक्ष और विपक्ष के कई चेहरों ने शहीद मो. इम्तियाज को श्रद्धांजलि दी. जिसके बाद उनके पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव यानी कि सारण लाया गया. इस दौरान पूरे गांव वाले जुटे हुए थे. साथ ही कई अधिकारी भी मौजूद थे. सभी गांव वालों ने शहीद मो. इम्तियाज को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी. 

नेकदिल इंसान और बेहद मिलनसार थे शहीद मो. इम्तियाज

इधर, शहीद मो. इम्तियाज को लेकर गांव वालों का कहना है कि, शहीद मो. इम्तियाज का नेकदिल इंसान और बेहद मिलनसार थे. एक महीने पहले ईद के मौके पर ही वे घर आए थे. इतना ही नहीं, उनके छोटे भाई मो. मुस्तफा भी बीएसएफ में तैनात हैं और फिलहाल मेघालय में बांग्लादेश की सीमा पर ड्यूटी निभा रहे हैं. गांव वालों का कहना है कि, इम्तियाज और मुस्तफा के घर का नाम भी बेहद खास है. दरअसल, उन्होंने अपने गांव में अपने घर का नाम ‘सीमा प्रहरी निवास’ रखा है.   

Also Read: ‘देश के लिए कुर्बानी देने में बिहारी कभी पीछे नहीं हटता’, तेजस्वी यादव शहीद इम्तियाज को श्रद्धांजलि देकर बोले

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version