Bihar News: छपरा सदर अस्पताल के ओपीडी में रजिस्ट्रेशन कराना हुआ आसान, अब स्कैन करते ही कटेगी पर्ची

Bihar News: छपरा सदर अस्पताल के ओपीडी में रजिस्ट्रेशन कराना अब आसान हो गया है. अब स्कैन करते ही पर्ची कट जाएगी.

By Radheshyam Kushwaha | October 23, 2024 5:48 PM
an image

Bihar News: बिहार के सारण जिले के सदर अस्पताल के ओपीडी विभाग में अब मरीजों को घंटों कतार में खड़ा नहीं रहना पड़ेगा. लगातार प्रभात खबर में मरीजों की परेशानी की खबर छपने के बाद अस्पताल प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए तीन काउंटर पर स्कैनिंग व शेयर की व्यवस्था नये सिरे से शुरू की है, जिसमें मरीज को एक ही कतार में खड़े होकर निबंधन कराने के बाद पास में ही दूसरे डाटा ऑपरेटर के द्वारा तत्काल पर्ची मुहैया करायी जायेगी. इसके बाद में बड़े ही आसानी से मरीज विभाग में जाकर अपना इलाज करा सकेंगे.

अब स्कैन करते ही कटेगी पर्ची

सदर अस्पताल के प्रबंधक राजेश्वर प्रसाद ने स्वयं सभी व्यवस्थाओं की जानकारी ली. उन्होंने बताया कि मरीजों को आये दिन ऑनलाइन पर्ची काटने के लिए घंटों कतार में खड़ा रहना पड़ता है. जिसके मद्देनजर एक ही काउंटर पर स्कैनिंग व पर्ची देने का काम शुरू किया गया है. जानकारी के अनुसार ओपीडी विभाग में आये दिन मरीजों को ऑनलाइन निबंधन कराने में काफी परेशानी होती थी. सिर्फ एक काउंटर पर स्कैनिंग की व्यवस्था थी. तो वहीं दूसरे काउंटर पर दोबारा लाइन में लगकर पर्ची लेना पड़ता था. कई बार तो मरीजों के निबंधन में इतना समय लगता था की विभाग में पहुंचते-पहुंचते चिकित्सक अपने विभाग से निकल जाते थे.

Also Read: Bihar News: युवक ने मेहनत-मजदूरी कर पत्नी को पढ़ाया, पुलिस में नौकरी लगते ही पति को छोड़ा

पहले काफी भीड़ होने पर ही खुलता था तीसरा काउंटर

ओपीडी विभाग में पहले जहां दो ही काउंटर चालू अवस्था में थे. तीसरा काउंटर मरीजों की भीड़ को देखते हुए खोला जाता था, लेकिन बुधवार से सभी व्यवस्थाओं को बदल दिया गया है. निबंधन के लिए तीन काउंटर पर स्कैनिंग व शेयर की व्यवस्था कर दी गयी है. जिससे अब दूर-दराज से आने वाले मरीजों को काफी सहूलियत होंगी. पहले दूर दराज से आने वाले मरीजों को पूरे दिन इलाज करने में लग जाता था. इस निर्णय से मरीजों में भी काफी खुशी देखी गयी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version