खेल क्लब गठन का उद्देश्य
खेल क्लबों का गठन मुख्यतः ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाओं को एक मंच देने और उन्हें प्रशिक्षित कर आगे बढ़ाने के लिए किया जा रहा है. राज्य खेल प्राधिकरण की इस पहल के माध्यम से खेलों को गांव-गांव तक पहुंचाया जा रहा है, जिससे स्वस्थ और सक्रिय जीवनशैली को भी बढ़ावा मिलेगा.
बिहार खेल छात्रवृत्ति योजना 2024: 17 खेल विधाएं शामिल
बिहार खेल छात्रवृत्ति योजना 2024 के तहत 17 खेल विधाओं को प्राथमिकता दी गयी है. इनमें एथलेटिक्स, तलवारबाजी, कबड्डी, साइक्लिंग, तीरंदाजी, वॉलीबॉल, रग्बी, हॉकी, बैडमिंटन,कुश्ती, शूटिंग, भारोत्तोलन, हैंडबॉल, फुटबॉल, टेबल टेनिस, बॉक्सिंग, सेपकटाकरा खेल शामिल है. इन खेलों में सक्रिय क्लबों को वरीयता दी जायेगी, जबकि अन्य खेलों से जुड़े क्लब भी पंजीकरण करा सकते हैं.
खेल क्लब गठन के लिए निर्धारित पात्रता व मापदंड
क्लब के सभी सदस्य संबंधित पंचायत के निवासी होने चाहिए. सदस्य की आयु सीमा 14 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए. पुरुष और महिला दोनों की भागीदारी सुनिश्चित की जायेगी. प्राथमिकता उन्हीं लोगों को दी जायेगी जो चयनित खेल विधाओं में रुचि रखते हों. सदस्यों में शारीरिक शिक्षक, राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी, या एनआईएस प्रशिक्षक में से कम से कम एक होना चाहिए.
क्या कहते हैं जिला खेल पदाधिकारी
सारण जिला खेल पदाधिकारी शमीम अंसारी ने कहा कि विभागीय निर्देश के अनुसार जिले में खेल क्लबों का गठन किया जा रहा है. इन क्लबों की भूमिका राज्य में स्थापित खेलों के साथ-साथ उभरते हुए खेलों को भी बढ़ावा देना है. इससे गांव-गांव में छिपी हुई प्रतिभाओं को उभारने और उन्हें निखारने का अवसर मिलेगा.
Also Read: Bihar News: मरीन ड्राइव बनने से खुलेंगे रोजगार और आर्थिक उन्नति के द्वार, अब देखने को मिलेगा गंगा नदी का सुंदर नजारा