Bihar News: सारण में सरयू नदी में डूबने से दो युवकों की मौत, स्नान करने के दौरान हुआ हादसा
Bihar News: सारण जिला के मांझी थाना क्षेत्र के फतेहपुर सरैया के समीप सरयू नदी के छाड़न में नहाने गए चार लड़कों में से दो लड़कों की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई.
By Abhinandan Pandey | September 2, 2024 7:52 AM
Bihar News: सारण जिला के मांझी थाना क्षेत्र के फतेहपुर सरैया के समीप सरयू नदी के छाड़न में नहाने गए चार लड़कों में से दो लड़कों की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई. दो युवकों के डूबने की खबर पाकर गांव में कोहराम मच गया तथा नदी किनारे ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई. परिजनों के रुदन क्रन्दन व चीत्कार से वहां का माहौल गमगीन हो गया. घटना रविवार की है.
सरयू नदी में नहाने के दौरान दो युवकों को एक साथ डूबने की सूचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष अमित कुमार राम राजस्व कर्मचारी घटना स्थल पर पहुंच गए. पुलिस तथा राजस्व कर्मचारी मुन्ना कुमार की देख-रेख में स्थानीय गोताखोरों नें घटना के लगभग ढाई घंटे बाद दोनों के शवों को ढूंढ निकाला. बाद में पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया.
मृतकों की पहचान फतेहपुर सरैया गांव निवासी धर्मेंद्र चौधरी का एकलौता पुत्र 18 वर्षीय रोहित कुमार चौधरी तथा सकलदेव चौधरी का 15 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार चौधरी के रूप में की गई है. अंकित अपने तीन भाइयों में सबसे बड़ा था. मौके पर राजस्व कर्मचारी मुन्ना कुमार के अलावे बड़ी संख्या में ग्रामीण आदि मौजूद थे.
घर का इकलौता चिराग था रोहित
नदी में नहाने के दौरान डूबे युवको में रोहित कुमार घर का इकलौता पुत्र था. डूबने से घर का चिराग बुझ गया. मृतक पंजाब में काम करता था. रक्षाबंधन पर वह पंजाब से घर आया था. रोहित की मां एक बात कह कर बेहोश हो जा रही थी. हे भगवान हम केकर का बिगड़ले रहनी ह की इ सजा देहले ह. घटना के बाद पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है.
जुम्मे की नमाज ब्रेक पर आमने-सामने हिमंता-तेजस्वी, JDU-LJP ने भी घेरा
यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .