Bihar Road Accident: रोहिणी आचार्य के रोड शो से लौट रहे युवकों की सड़क दुर्घटना में मौत

रविवार को रोहिणी आचार्य के रोड शो से लौट रहे एक बाइक पर सवार तीन युवकों की छपरा-मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग पर एक अन्य बाइक से भिड़ंत हो गई. संयोग से दूसरी बाइक पर भी तीन युवक हीं सवार थे. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई.

By Ravi Ranjan | April 8, 2024 8:04 PM
an image

Bihar Road Accident: रविवार 7 अप्रैल की रात छपरा-मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग पर भेल्दी थाना के राजा चौक के पास दो बाइकों की टक्कर हो गई, जिसमें तीन युवकों की मौत हो गई. उक्त दुर्घटना में एक बाइक से एक व्यक्ति की और दूसरी बाइक से दो युवकों की मौत हुई है. दोनों बाइक ट्रिपल लोडेड थे यानी दोनों बाइक पर तीन-तीन लोग सवार थे.

रोहिणी आचार्य के रोड शो से लौट रहे थे युवक

मिली जानकारी के अनुसार छपरा के दरियापुर में रविवार को रोहिणी आचार्य का रोड शो था, जहां से तीन युवक (धीरज, रौशन और बाबू साहब) एक बाइक पर सवार होकर लौट रहे थे. इधर दूसरी बाइक पर सवार तीन लोग (आकाश, चंदन और ज्ञान चंद) ड्यूटी से अपने घर गड़खा लौट रहे थे. अंधेरे की वजह से दोनों बाइक के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई, जिसमे तीन युवकों की मौत हो गई और अन्य तीन बुरे तरीके से घायल हो गए. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टक्कर के बाद दोनों बाइक 15-20 फीट हवा में उछल गई.

किन किन युवकों की हुई मौत

रोड शो से लौट रहे युवकों मे एक की मौत हुई है, जिसकी पहचान धीरज कुमार (21 साल) के रूप में हुई है. वहीं ड्यूटी से लौट रहे युवकों में दो की मौत हुई है, जिनकी पहचान आकाश ठाकुर (19 साल) और चंदन कुमार (20 साल) के रूप में हुई है. बाकी युवकों का फिलहाल इलाज चल रहा है.

स्थानीय लोगों ने किया सड़क जाम

इस सड़क दुर्घटना के बाद गुस्साई भीड़ ने देर रात सड़क जाम कर दिया. आक्रोशितों ने एनएच-722 पर आगजनी कर खूब हंगामा किया. इधर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.

और पढ़ें: नाबालिग लड़की के साथ करता था ये गंदा काम, पकड़े जाने पर खुली पोल, लड़की के साथ पाए गए एक से ज्यादा लड़के

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version