सारण में तेज रफ्तार पिकअप पलटी, तीन महिलाओं समेत पांच की मौत, 20 घायल

Bihar News: सारण जिले के बाजितपुर फोरलेन पर सोमवार सुबह मक्का लदी पिकअप वैन पलटने से बड़ा हादसा हो गया. तीन महिलाओं समेत पांच लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 20 लोग घायल हो गए. दो की हालत गंभीर है, जिन्हें पटना रेफर किया गया है.

By Anshuman Parashar | June 16, 2025 9:28 AM
an image

Bihar News: बिहार के सारण जिले में सोमवार सुबह एक भयावह सड़क हादसे में पांच लोगों की जान चली गई, जिनमें तीन महिलाएं भी शामिल हैं. वहीं, करीब 20 लोग घायल हुए हैं, जिनमें दो की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है. हादसे के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल रहा.

घटना छपरा-हाजीपुर नेशनल हाइवे 19 पर नयागांव थाना क्षेत्र के बाजितपुर फोरलेन के पास हुई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक पिकअप वैन मक्का लादकर दिघवारा से हाजीपुर जा रही थी. तेज रफ्तार में दौड़ रही गाड़ी का अचानक एक चक्का फट गया, जिससे वह असंतुलित होकर सड़क पर पलट गई. पलटने के साथ ही पिकअप में बैठे लोग सड़क पर बिखर गए.

मक्के के बोरे में दबे लोग, मौके पर चीख-पुकार

हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई. मक्के के भारी बोरे भी सड़क पर बिखर गए थे, जिनके नीचे कई लोग दब गए. राहगीरों और स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत 112 डायल कर पुलिस को सूचना दी. कुछ ही देर में पुलिस टीम पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाला गया.

सड़क दुर्घटना में शामिल मृतकों का नाम

  • अरविन्द कुमार,18 वर्ष,पिता अरुण राम,सैदपुर
  • योहिला देवी,40 वर्ष,पति भगवान मांझी,सैदपुर
  • लक्ष्मी देवी,55 वर्ष,पति योगेंद्र भगत,सैदपुर
  • गोलू कुमार,18 वर्ष, पिता किशोरी राम,सैदपुर
  • बादल कुमार,12 वर्ष,पिता सुरेंद्र मांझी,सैदपुर

घायलों को पहले सोनपुर अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से प्राथमिक इलाज के बाद सभी को हाजीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. दो गंभीर घायलों को तुरंत पटना रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

Also Read: पंखे का प्लग लगाते वक्त करंट लगा, बेटी को बचाने दौड़ी मां भी गई जान

परिवारों में मचा कोहराम, पहचान की कोशिश जारी

मरने वालों में तीन महिलाएं शामिल हैं जिनकी पहचान की जा रही है. घायलों में कई लोग एक ही गांव के बताए जा रहे हैं. सभी लोग मक्का भूनवाने के लिए हाजीपुर जा रहे थे. हादसे की सूचना मिलते ही मृतकों के घरों में कोहराम मच गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version