Saran News: 95 कारतूस और 1.70 लाख कैश के साथ गिरफ्तार हुआ हथियार तस्कर भैरव त्रिपाठी, सारण में छिपकर करता था कारोबार

Saran News: बिहार STF को बड़ी कामयाबी मिली है. STF की टीम ने हथियार तस्कर से सारण जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है.

By Paritosh Shahi | March 26, 2025 8:54 PM
an image

Saran News: सारण जिले के बड़े हथियार तस्करों में शामिल भैरव त्रिपाठी को सारण जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है. बिहार एसटीएफ और जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में तस्कर को दबोचा गया है. भैरव त्रिपाठी साहेबगंज थाना क्षेत्र के अहियापुर गांव का रहने वाला है. उसके पास से एसटीएफ की टीम ने 7.65 एमएम का 80 जिंदा गोली, 9 एमएम का 15 जिंदा गोली, 1.70 लाख नकदी, दो मोबाइल फोन व एक ड्राइविंग लाइसेंस बरामद किया है.

कुंडली खंगाल रही पुलिस

कारतूस बरामदगी को लेकर भेल्दी थाने में भैरव त्रिपाठी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. वहीं, जिले में दर्ज उसके खिलाफ दर्ज प्राथमिकी को पुलिस खंगाल रही है. जिन- जिन कांडों में वह फरार चल रहा है, उसमें रिमांड किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें: पटना से राजगीर की घट जाएगी दूरी, जल्द शुरू होगा राजगीर-करौटा टूरिस्ट वे

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

कई मामलों में पुलिस को थी तलाश

बिहार एसटीएफ की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार, जिले के बड़े हथियार व कारतूस सप्लायर में शामिल भैरव त्रिपाठी की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही थी. इस बीच गुप्त सूचना के आधार पर बिहार एसटीएफ और जिला पुलिस की विशेष टीम ने सारण जिला के भेल्दी थाना में छापेमारी करके उसको दबोच लिया है. जिले में भैरव त्रिपाठी के खिलाफ आर्म्स एक्ट, लूट समेत छह से अधिक कांड दर्ज है.

इसे भी पढ़ें: 13.67 करोड़ की लागत से मुजफ्फरपुर में होगा आम्रपाली ऑडिटोरियम का पुनर्निर्माण, एक साथ बैठ सकेंगे 800 लोग

इसे भी पढ़ें: 31 मार्च तक जमा कर लें यह फॉर्म, नहीं तो चली जाएगी जमीन! जानें क्या है पूरा माजरा

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version