Bihar Train News: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! छपरा से गुजरने वाली 5 ट्रेनें इन स्टेशनों पर नहीं रुकेगी, रेलवे ने दी ये सलाह
Bihar Train News: रेलवे यात्रियों के लिए बड़ी खबर आ गई है. छपरा से गुजरने वाली 5 ट्रेनों का ठहराव कई स्टेशनों पर नहीं होगा. कहा जा रहा है कि, इससे हजारों की संख्या में यात्री प्रभावित होंगे. वहीं, यह निर्णय अगले आदेश तक जारी रहेगा.
By Preeti Dayal | July 1, 2025 2:08 PM
Bihar Train News: बिहार के रेलवे यात्रियों के लिए बेहद जरूरी खबर आ गई है. छपरा से गुजरने वाली 5 ट्रेनों के विभिन्न स्टेशनों पर ठहराव को लेकर प्रतिबंध अगले आदेश तक जारी रहेगा, जिससे हजारों की संख्या में यात्री प्रभावित होंगे. कहा जा रहा है कि, इस निर्णय से छपरा और इसके आस-पास के लोगों को बड़ी परेशानी होगी. खासकर छपरा के लोगों को ही असुविधा होगी. रेलवे जनसंपर्क विभाग की ओर से लेटर जारी कर सूचना दी गई है कि, छपरा से होकर गुजरने वाली कई महत्वपूर्ण ट्रेनों का अस्थायी रूप से ठहराव रद्द किया गया है.
इन 5 ट्रेनों का ठहराव हुआ बंद
5 ट्रेनों में 13019 हावड़ा-काठगोदाम एक्सप्रेस, 13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस, 15910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस, 11124 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस और 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस शामिल है. विस्तार रूप से इन ट्रेनों को लेकर बात की जाए तो, जरवल रोड स्टेशन पर 13019 हावड़ा-काठगोदाम एक्सप्रेस और 13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस 3 जुलाई तक नहीं रुकेगी. जरवल रोड स्टेशन पर ही 4 जुलाई तक 15910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस नहीं रुकेगी. इसके अलावा करनैलगंज स्टेशन पर 11124 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस 3 जुलाई तक और 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस 4 जुलाई तक नहीं रुकेगी.
इस वजह से लिया फैसला
वहीं, इस बड़े फैसले को लेकर यह वजह बताई गई है कि, पूर्वोत्तर रेलवे के गोंडा-बाराबंकी खंड पर तीसरी लाइन के निर्माण कार्य के कारण प्री-नॉन इंटरलॉक एवं नॉन इंटरलॉक कार्य किया जा रहा है, जिससे ठहराव पर रोक लगा दी गई है. इस फैसले से छपरा और इसके आस-पास के लोग ज्यादा प्रभावित होंगे. ऐसे में रेलवे ने यात्रियों को सलाह दी है कि, अपनी यात्रा से पहले रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या ऐप पर जाकर सारे अपडेट लेते रहे. कुछ ही दिनों में संचालन फिर से सामान्य हो जाएगा. लेकिन, तब तक यात्रा से पहले रेलवे ने यात्रियों से लगातार साइट चेक करने की अपील की है.
यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .