Bihar News: तेज रफ्तार ने ली एक और जान, छपरा फोरलेन पर बाइक सवार युवक की मौके पर मौत

Bihar News: छपरा फोरलेन पर रविवार की सुबह एक तेज रफ्तार पिकअप वैन ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया. हादसा इतना भीषण था कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई और चालक फरार हो गया.

By Anshuman Parashar | July 6, 2025 1:25 PM
an image

Bihar News: छपरा फोरलेन पर रविवार की सुबह एक भीषण सड़क हादसे ने एक परिवार की खुशियां छीन लीं. रिविलगंज थाना क्षेत्र के मुकरेरा गांव निवासी एक युवक की तेज रफ्तार पिकअप वैन की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई. हादसा सुबह लगभग 7:45 बजे हुआ, जब युवक बाइक से कहीं जा रहा था.

नियंत्रण खो बैठा चालक, बाइक सवार की मौके पर ही मौत

प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक मुर्गियों से भरी पिकअप वैन तेज रफ्तार में फोरलेन पर दौड़ रही थी. उसी दौरान अचानक उसने बाइक सवार युवक को सामने से जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि युवक की मौके पर ही जान चली गई. घटना के बाद आसपास के लोग दौड़े, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी.

पुलिस मौके पर पहुंची, शव को भेजा गया पोस्टमार्टम के लिए

हादसे की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना प्रभारी मनोज कुमार प्रभाकर अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छपरा सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
घटना के बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया, हालांकि पुलिस ने दुर्घटना में शामिल वाहन को जब्त कर लिया है.

परिजनों में मचा कोहराम, ग्रामीणों ने की स्पीड कंट्रोल की मांग

जैसे ही मृतक की पहचान हुई, उसके घर में मातम पसर गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. स्थानीय लोगों का कहना है कि छपरा फोरलेन पर तेज रफ्तार वाहनों के कारण अक्सर दुर्घटनाएं हो रही हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस पहल नहीं की जा रही. ग्रामीणों ने प्रशासन से सड़क पर स्पीड कंट्रोल के लिए ब्रेकर लगाने और निगरानी बढ़ाने की मांग की है.

पुलिस ने दर्ज किया केस, फरार चालक की तलाश जारी

मुफस्सिल थाना की पुलिस ने इस हादसे को लेकर आवश्यक धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. फिलहाल फरार चालक की तलाश की जा रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही वाहन मालिक और चालक की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी.

Also Readपटना-बख्तियारपुर फोरलेन पर भीषण टक्कर में राजद नेता की मौत, घायलों से मिलने PMCH पहुंचे तेजस्वी यादव 

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version