Saran News : बाइक सवार बदमाशों ने युवक को गोली मारी, पीएमसीएच रेफर
Saran News : नगरा थाना क्षेत्र के एसबीआइ बैंक के समीप बुधवार को अज्ञात अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी.
By ALOK KUMAR | June 4, 2025 10:49 PM
छपरा. नगरा थाना क्षेत्र के एसबीआइ बैंक के समीप बुधवार को अज्ञात अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी. घायल युवक की पहचान जिले के गौरा थाना क्षेत्र के रसूलपुर पंचायत के मझंवलिया गांव निवासी मोहम्मद सलाउद्दीन के 32 वर्षीय पुत्र कौसर अली के रूप में हुई है. जख्मी अवस्था में उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसका एक्स-रे किया गया तो पाया गया कि गोली उसके शरीर में फंसी हुई है. प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गयी है.
विदेश से लौटा है कौसर अली
जख्मी के परिजनों के अनुसार कौसर अली बीती रात ही विदेश से अपने गांव लौटा है. बुधवार को बाइक में तेल डलवाने के लिए नगद रुपये निकालने एसबीआइ के एटीएम गया था. वहां मौजूद गार्ड ने बताया कि एटीएम में पैसा नहीं है, जिसके बाद वह वापस लौटने लगा. बैंक से कुछ ही दूरी पर पीछे से एक बाइक पर सवार दो अज्ञात अपराधियों ने अचानक गोली चला दी, जिससे वह जख्मी हो गया.
एटीएम से निकाले रुपये लूटने को लेकर वारदात का अंदेशा
जख्मी युवक ने बताया कि बाइक सवार अपराधियों ने आते ही उसके ऊपर फायरिंग शुरू कर दी. वह चीखा तो वे लोग भाग गये. इस मामले में आशंका जतायी जा रही है कि अपराधियों ने पहले से उसकी रेकी की थी और उन्हें लगा कि वह एटीएम से पैसा निकालकर निकला है, इसी कारण उन अपराधियों ने उस पर गोली चलायी. फिलहाल यह जांच का विषय है. घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना परिजनों को दी. परिजन मौके पर पहुंचे और उसे तत्काल सदर अस्पताल लाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे पटना रेफर कर दिया गया. घटना की जानकारी मिलते ही नगरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी. पुलिस एटीएम और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि अपराधियों की पहचान की जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .