Saran News : भाजपा मंडल कार्यसमिति ने कार्यशाला का किया आयोजन

Saran News : रविवार को प्रखंड के मिर्जापुर खाकी मठिया में भाजपा मध्य मंडल कार्यसमिति एवं कार्यशाला का आयोजन किया गया.

By ALOK KUMAR | May 25, 2025 9:25 PM
feature

बनियापुर. रविवार को प्रखंड के मिर्जापुर खाकी मठिया में भाजपा मध्य मंडल कार्यसमिति एवं कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें प्रत्येक बूथ को सशक्त करने के लिए 77 बूथों पर बूथ प्रभारी के प्रवास करने की योजना भी बनायी गयी. कार्यक्रम का शुभारंभ महराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल, बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह वरिष्ठ नेता महाचंद्र प्रसाद सिंह, भाजपा जिला पश्चमी के अध्यक्ष बृजमोहन सिंह ने किया. कार्यक्रम से पूर्व पार्टी के संस्थापक सदस्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता बनियापुर मध्य मंडल अध्यक्ष सह प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष शैलेंद्र शर्मा ने की. मौके पर भाजपा जिला पश्चमी सोशल मीडिया अध्यक्ष दीपू चतुर्वेदी, मंडल महामंत्री संतोष रस्तोगी, जयप्रकाश सिंह, दुर्गेश कुमार, धीरज सिंह सहित दर्जनों पार्टी कार्यकर्ता एवं नेता शामिल रहे. इधर धवरी मठिया में भी उतरी मंडल के मंडल कार्यसमिति की बैठक मंडल अध्यक्ष मणिभूषण दुबे की अध्यक्षता में आयोजित की गयी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version