Bihar Politics: BJP सांसद ने रोहिणी आचार्य की तारीफ में कह दी ये बात, Video देखकर आप भी कहेंगे वाह

Bihar Politics: भारतीय जनता पार्टी सांसद राजीव प्रताप रूडी ने रोहिणी आचार्य की जमकर तारीफ की है. रूडी का बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

By Paritosh Shahi | December 23, 2024 6:49 PM
an image

Bihar Politics: बीजेपी एमपी राजीव प्रताप रूडी ने उनके खिलाफ चुनाव लड़ चुकी रोहिणी आचार्य की तारीफ में कुछ ऐसी बात कह दी है जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही है. दरअसल, बीजेपी एमपी से जब पत्रकारों ने पूछा कि रोहिणी आचार्य बिहार विधानसभा चुनाव में उतरेंगी, इसपर आप क्या कहेंगे? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘देखिये छोटी बेटी है. आप लोग हमसे ऐसे सवाल न पूछें. चुनाव (लोकसभा चुनाव) के समय आप लोगों ने हमसे बहुत खराब-खराब सवाल पूछा. हम सभी सवालों को टालते गए. वो लालू यादव की बेटी हैं. आगे अच्छा करेंगी. छपरा की जनता ने हमें जीता के भेज दिया. आप लोग बार-बार उकसाते हैं. वो छोटी बेटी है. अपने पिता को उसने किडनी दिया जो सचमुच में बड़ा त्याग है. आपलोग उन्हें लेकर जो सवाल पूछते हैं उससे मैं बिल्कुल सहमत नहीं हूं.’

लोकसभा चुनाव में 13 हजार से अधिक वोटों से हारी थी रोहिणी

लोकसभा चुनाव 2024 में छपरा से बीजेपी ने अपने वरिष्ठ नेता राजीव प्रताप रूडी को उतारा था. महागठबंधन की ओर से लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य की उम्मीदवारी यहां से तय की गई. 20 मई को यहां मतदान हुआ. दोनों को मिलकर टोटल 14 प्रत्याशी इस सीट पर भाग्य आजमाने उतरे थे. परिणाम आया तो रोहिणी राजीव से महज 13 हजार 661 वोटों से हार गई. रोहिणी को लोकसभा चुनाव में 4,58,091 वोट मिला.

जमकर हुई थी बयानबाजी

लोकसभा चुनाव 2024 में प्रचार के दौरान रोहिणी ने राजीव प्रताप रूडी के खिलाफ खूब बयानबाजी की थी. कोरोना के समय का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा था कि ऐसी विपदा में आपके सांसद आपके साथ नहीं थे, लेकिन मैं रहूंगी. राजीव प्रताप रूडी ने भी लालू यादव के कार्यकाल का जिक्र कर लोगों से कहा था कि अगर उनकी बेटी सांसद बनेंगी तो छपरा का वैसा ही हाल हो जायेगा जैसा उन्होंने बिहार का कर दिया था. लालू यादव, तेजस्वी यादव और मीसा भारती ने भी रोहिणी के समर्थन में जमकर प्रचार किया था. विपरीत परिणाम आने के तुरंत बाद रोहिणी फिर से विदेश चली गई.

इसे भी पढ़ें: तेजस्वी पर छात्र नेता ने लगाए गंभीर आरोप, दिलीप बोले- जब सरकार में आते हैं, तो चुप्पी साध लेते हैं

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version