छपरा. जिले के बनियापुर प्रखंड में गुरुवार को पुस्तक वितरण समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजनांतर्गत महारागंज लोकसभा क्षेत्र के बनियापुर, लहलादपुर एवं जलालपुर प्रखंड के लिए राष्ट्रभाषा हिंदी एवं हिंदी साहित्य के प्रचार-प्रसार एवं पुस्तक संस्कृति के उन्नयन के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम स्थल एमडी उच्च विद्यालय, कन्हौली बनियापुर रहेगा. प्रातः 11:30 बजे से कार्यक्रम का शुभारंभ हो जायेगा. पुस्तक वितरण सम्मान समारोह का आयोजन सांसद की अनुशंसा पर जिला योजना कार्यालय द्वारा किया जायेगा. संसद के इस शानदार पहल से बनियापुर, लहलादपुर एवं जलालपुर प्रखंड के 20-20 शैक्षणिक संस्थानों को हिन्दी साहित्य से संबंधित हिन्दी के महान लेखकों की रचनाओं से समृद्ध एक मिनी लाइब्रेरी की प्राप्ति एवं स्थापना हो जायेगी. पुस्तक वितरण सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल, विशिष्ट अतिथि सदर एसडीओ नीतेश कुमार विशिष्ट होंगे.
संबंधित खबर
और खबरें