
छपरा
. सदर अस्पताल के ओपीडी में मरीजों को ब्लड प्रेशर और शुगर जांच में हो रही परेशानी को लेकर प्रभात खबर ने हाल ही में खबर प्रकाशित की थी. खबर का असर यह हुआ कि अस्पताल प्रशासन ने तत्काल संज्ञान लेते हुए मरीजों की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्था लागू कर दी है. ब्लड प्रेशर व शुगर जांच के लिए दो अलग-अलग डेस्क थे. जहां जीएनएम कर्मियों की संख्या बढ़ा दी गयी है. इन डेस्क पर पांच-पांच कर्मियों की नियुक्ति की गयी है, जिससे मरीजों को जांच कराने में अब पहले जैसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ रहा है. जानकारी के अनुसार, एक डेस्क पर जीएनएम ज्योति की तैनाती की गयी है, जो नियमित रूप से मरीजों की जांच कर रही हैं. इससे ओपीडी काउंटर पर मरीजों का दबाव काफी हद तक कम हो गया है. इस संबंध में अस्पताल प्रबंधक राजेश्वर प्रसाद ने बताया कि मरीजों की सुविधा को प्राथमिकता दी जा रही है. लगातार व्यवस्थाओं में सुधार किया जा रहा है. जिससे किसी भी मरीज को अनावश्यक परेशानी न हो. अब जांच व्यवस्था सुगम हो गयी है और मरीजों में भी संतोष देखा जा रहा है. विदित हो कि ओपीडी में इलाज के लिए पहुंचने वाले मरीजों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है. पहले जांच कराने आये मरीज परेशान हो रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है