Home बिहार सिवान डाककर्मियों ने काला बिल्ला लगाकर किया काम

डाककर्मियों ने काला बिल्ला लगाकर किया काम

0
डाककर्मियों ने काला बिल्ला लगाकर किया काम

मैरवा. नेशनल एसोशिएशन ऑफ पोस्ट इम्प्लाइज के सदस्यों ने केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ मैरवा उप डाकघर के कर्मियों ने मंगलवार को काला बिल्ला लगाकर काम करते हुए विरोध जताया. भारतीय डाकघर के कर्मचारी संघ के डाकिया एवं एमटीएस के प्रमंडल सचिव दीपू कुमार सिंह ने बताया कि अगर सरकार हमारी मांगों को पूरा नहीं करती है तो 18 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का अल्टीमेटम दिया गया है. उन्होंने यह भी कहा कि डाक विभाग का सभी खाता इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में देने जा रहा है. डाक विभाग के पीएल आई, मेल, बिजनेस पोस्ट, एसची सबको अलग अलग भाग में बांटने की योजना है. कर्मियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ नहीं दिया जा रहा है. उसके बाद भी सरकार ने उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया तो भूख हड़ताल और आंदोलन भी करेंगे. संघ की प्रमुख मांगों में डाक सेवाओं के निजीकरण को रोकना, डाकघर बचत योजनाओं को बनाए रखना, रेल डाक सेवा को बहाल करना और एकीकृत वितरण प्रणाली को वापस लेना शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version