saran news : जिले में एक से सात अगस्त तक मनाया जायेगा विश्व स्तनपान सप्ताह
saran news : नवजात शिशुओं की मृत्यु दर में कमी लाने, कुपोषण से बचाव करने, शिशुओं के शारीरिक व मानसिक विकास को सुनिश्चित करने एवं माताओं के स्वास्थ्य में सुधार हेतु हर वर्ष 1 से 7 अगस्त तक 'विश्व स्तनपान सप्ताह' मनाया जाता है
By SHAILESH KUMAR | July 28, 2025 9:31 PM
छपरा. नवजात शिशुओं की मृत्यु दर में कमी लाने, कुपोषण से बचाव करने, शिशुओं के शारीरिक व मानसिक विकास को सुनिश्चित करने एवं माताओं के स्वास्थ्य में सुधार हेतु हर वर्ष 1 से 7 अगस्त तक ””विश्व स्तनपान सप्ताह”” मनाया जाता है.
हेल्दी बेबी शो और कार्यशाला का होगा आयोजन
कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए जिला योजना समन्वयक को नोडल पदाधिकारी नामित किया गया है. सप्ताह के दौरान निम्न प्रमुख गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा. प्रखंडस्तरीय कार्यशालाएं एवं हेल्दी बेबी शो का आयोजन किया जायेगा, जिसमें माताओं को शिशु आहार संबंधी सही जानकारी दी जायेगी. बोतलबंद दूध मुक्त परिसर घोषित किये जायेंगे, ताकि माताएं केवल स्तनपान को ही प्राथमिकता दें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .