बिहार के सारण जिले में शादी समारोह से लौटने के दौरान दर्दनाक हादसा हुआ है. दरियापुर प्रखंड के डेरनी थाना क्षेत्र के पिरारी गांव के पास की यह घटना है. जहां हाइवोल्टेज करंट की चपेट में डीजे रथ गाड़ी आ गयी. गाड़ी पर सवार दो चचेरे भाइयों की मौत मौके पर ही हो गयी.
रात करीब एक बजे हुआ हादसा
मृतकों की पहचान हसेंद्र सिंह के पुत्र आलोक कुमार और बासदेव सिंह के बेटे अनीश कुमार के रूप में की गयी. दोनों ही भेलदी थाने के बसौता के रहने वाले थे. घटना शुक्रवार की रात करीब एक बजे की है. डेरनी पुलिस ने दोनों के शवो को अपने कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ALSO READ: VIDEO: सहरसा में ठनका गिरा तो धू-धू कर जला ताड़ का पेड़, वीडियो देखकर रह जाएंगे दंग
मामा के डीजे रथ से लौट रहे थे घर
मिली जानकारी के अनुसार, आलोक और अनीश दोनों आपस में चचेरे भाई थे. वो अपने मामा के घर पहुंचे थे. दोनों के मामा डीजे रथ शादी-ब्याह आदि में किराये पर लगाते थे. शुक्रवार की रात को भी उनकी गाड़ी शादी समारोह में जा रही थी. आलोक और अनीश ने भी साथ चलने की इच्छा जतायी. दोनों साथ चले गए.
हाईवोल्टेज करंट की चपेट में आया वाहन, दोनों भाइयों की मौत
अनीश और आलोक शादी समारोह के बाद अपने मामा के डीजे रथ से वापस घर लौट रहे थे. लेकिन बीच रास्ते में ही डीजे रथ हाईवोल्टेज करंट वाली तार के संपर्क में आ गया. पूरी गाड़ी में करंट दौड़ गया. वाहन में सवार दोनों भाइयों की इस हादसे में मौत हो गयी.
(छपरा से चंद्रशेखर सिंह की रिपोर्ट)