Saran News : शहर के प्रमुख बाजारों में जलजमाव से कारोबार हो रहा प्रभावित

Saran News : बीते तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण शहर के कई इलाकों में जलजमाव की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गयी है.

By CHANDRASHEKHAR SARAN | July 30, 2025 4:49 PM
an image

कई इलाकों में सड़क पर भारी मात्रा में फैला कीचड़, पैदल चलना हुआ दूभर नोट-फोटो नंबर 30 सीएचपी 3 है, कैप्शन होगा- शहर के सलेमपुर में जलजमाव नोट-फोटो नंबर 30 सीएचपी 4 है, कैप्शन होगा- सरकारी बाजार में फैला कीचड़ प्रतिनिधि, छपरा. बीते तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण शहर के कई इलाकों में जलजमाव की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गयी है. खासकर बाजार क्षेत्रों में पानी भरने से व्यापार पर प्रतिकूल असर पड़ा है. सरकारी बाजार और मौना की थोक फल एवं सब्जी मंडी में ग्राहक नजर नहीं आ रहे हैं. ग्रामीण इलाकों से आने वाले खरीदारों की संख्या में भी भारी गिरावट आयी है. शहर के विभिन्न मुहल्लों में जलजमाव के कारण लोग शाम को बाजारों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं. पहले जहां सरकारी बाजार की थोक मंडी में सुबह चहल-पहल रहती थी, वहीं अब कीचड़ और पानी भर जाने से यहां का कारोबार भी ठप होता जा रहा है. हथुआ मार्केट में 50% तक गिरा कारोबार शहर का प्रमुख हथुआ मार्केट, जहां प्रतिदिन औसतन डेढ़ करोड़ रुपये का कारोबार होता है, वहां जलजमाव के कारण कारोबार में 50% तक की गिरावट देखी गयी है. स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि कीचड़ और पानी की वजह से ग्राहक दुकानों तक आने से बच रहे हैं. अन्य प्रमुख बाजार भी प्रभावित गुदरी बाजार, सोनारपट्टी, पुरानी गुड़हट्टी और सलेमपुर इलेक्ट्रॉनिक बाजार की स्थिति भी कुछ अलग नहीं है. यहां भी ग्राहकों की संख्या में भारी कमी आयी है. नमामि गंगे परियोजना, गैस पाइपलाइन और अन्य निर्माण कार्यों के चलते शहर की कई गली-मुहल्लों की सड़कों को खोद दिया गया है. बारिश के बाद इन स्थानों पर दो से तीन फुट तक पानी भर गया है. इस कारण न तो ग्राहक दुकानों तक पहुंच पा रहे हैं और न ही स्कूलों में छात्रों की उपस्थिति सामान्य रह गयी है. जलजमाव के कारण स्कूल वैन कई इलाकों में नहीं पहुंच पा रही हैं. लोग जरूरी सामानों की खरीदारी बाइक से कर रहे हैं क्योंकि पैदल चलना दूभर हो गया है. जलजमाव का असर अब ऑनलाइन कारोबार पर भी साफ नजर आ रहा है। शहर के कई इलाकों जैसे गांधी चौक, तेलपा, भिखारी चौक, मौना सांढा रोड, कटहरी बाग, रावल टोला, भगवान बाजार थाना रोड आदि में डिलीवरी बॉय जाने से कतरा रहे हैं. इन इलाकों में जमा पानी के कारण ऑर्डर समय पर पहुंचाना मुश्किल हो गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version