Saran News : विधानसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशियों में सुगबुगाहट शुरू

बिहार में विधानसभा चुनाव इसी वर्ष होनेवाला है. इसको लेकर प्रत्याशियों में सुगबुगाहट शुरू हो गयी है.

By SHAH ABID HUSSAIN | April 9, 2025 9:11 PM
an image

इसुआपुर. बिहार में विधानसभा चुनाव इसी वर्ष होनेवाला है. इसको लेकर प्रत्याशियों में सुगबुगाहट शुरू हो गयी है. तरैया विधानसभा क्षेत्र में भी प्रत्याशी जनता के बीच अपनी उपस्थिति दर्ज कराते फिर रहे हैं. प्रत्याशियों की मानें तो जितने प्रत्याशी हैं, सब का टिकट कन्फर्म दिखाई दे रहा है. एनडीए की बात करें, तो यहां से भाजपा के वर्तमान विधायक जनक सिंह हैं, जो बिहार सरकार में मुख्य सचेतक हैं. वहीं जिला पार्षद की उपाध्यक्षा प्रियंका सिंह भी टिकट के दौर में शामिल हैं, वहीं भाजपा नेता सह अधिवक्ता हरिनारायण सिंह भी टिकट मिलने का आश्वासन जनता को दे रहे हैं. युवा नेता कुंवर सोनू सिंह भी अपनी उम्मीदवारी को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं. बात करें इंडिया गठबंधन की, तो तरैया विधानसभा क्षेत्र राजद के पाले में है. यहां से मुंद्रिका प्रसाद राय 2015 के चुनाव में विधायक बने थे. उन्होंने अपने निकटतम प्रत्याशी भाजपा के जनक सिंह से लगभग 20 हजार मतों से जीत दर्ज की थी, लेकिन 2020 के चुनाव में उनका टिकट कट गया तथा यह टिकट सिपाही लाल महतो को मिला, लेकिन सिपाही लाल महतो लगभग 45 हजार वोट पाकर भाजपा प्रत्याशी जनक सिंह से लगभग सात हजार वोटों से हार गये. इस हार का मुख्य कारण इंडिया गठबंधन के वोटों का बिखराव रहा. राजद के बागी उम्मीदवार के रूप में मिथिलेश राय ने लगभग नौ हजार वोट प्राप्त कर राजद उम्मीदवार की कमर तोड़ दी. बागी उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे मुंद्रिका प्रसाद राय ने भी लगभग आठ हजार मत प्राप्त किये. वहीं, निर्दलीय प्रत्याशी युवराज सुधीर सिंह लगभग 16 हजार मत प्रकार तीसरे स्थान पर रहे. तरैया से ही चुनाव लड़ रहे निर्दलीय उम्मीदवार शैलेंद्र प्रताप सिंह ने लगभग 14 हजार वोट लेकर चौथे स्थान पर कब्जा जमाया. वहीं निर्दलीय चुनाव लड़ रहे सरोज कुमार गिरि उर्फ संगम बाबा ने लगभग 12 हजार वोट लेकर अपनी उपस्थिति दर्ज करायी, लेकिन इस बार समीकरण बदल चुका है आरजेडी खेमे से सिपाही लाल महतो, मुंद्रिका प्रसाद राय, प्रमुख मितेंद्र प्रसाद यादव, मुखिया अजय राय, राजेश राय, वकील राय, राजू रंजन यादव, चंदेश्वर राय, राजद के टिकट के लिए एड़ी चोटी एक किये हुए हैं. वहीं मिथिलेश राय का कहना है कि इस बार राजद का टिकट उन्हीं को मिलेगा. वहीं, युवराज सुधीर सिंह तथा शैलेंद्र प्रताप सिंह ने अपने-अपने पत्ते नहीं खोले हैं. चुनाव लड़ने की बात पर संगम बाबा ने भी चुप्पी साध रखी है. इधर, जनसुराज के टिकट पर डॉ प्रतीक कुमार सिंह तथा इंजीनियर कुमार शिवम ने अपनी दावेदारी जाहिर की है. अब इंडिया तथा एनडीए से टिकट किसको मिलता है यह तो आने वाला समय ही बतायेगा, लेकिन सभी प्रत्याशी जनता के बीच जाकर अपनी उपस्थिति दर्ज कर रहे हैं. तथा अपनी जीत के लिए आशीर्वाद मांग रहे हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version