छपरा. लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान आगामी छह जुलाई को छपरा पहुंचेंगे. यह जानकारी खगड़िया सांसद व पार्टी के बिहार चुनाव सह प्रभारी राजेश वर्मा ने गुरुवार को शहर के काशी बाजार स्थित आरएनपी पब्लिक स्कूल में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान दी. सांसद राजेश वर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष की प्राथमिकता सिर्फ और सिर्फ बिहार और बिहारी हैं. वे जातीय राजनीति से ऊपर उठकर बिहार की अस्मिता और विकास के मुद्दों को लेकर लगातार आवाज उठा रहे हैं. उन्होंने बताया कि चिराग पासवान इस समय बिहार संकल्प यात्रा पर हैं और इसी क्रम में मोकामा टाल, शाहाबाद, राजगीर, नालंदा होते हुए छह जुलाई को छपरा पहुंचेंगे. प्रेस वार्ता के दौरान वर्मा ने कहा कि “छपरा की ऐतिहासिक धरती डॉ राजेंद्र प्रसाद और मौलाना मजहरुल हक जैसे महापुरुषों की कर्मभूमि रही है. यहां राष्ट्रीय अध्यक्ष का आगमन पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए गौरव का विषय है.उन्होंने कहा कि छपरा आगमन पर चिराग पासवान का भव्य स्वागत किया जायेगा, जिसके लिए कार्यकर्ता जोरदार तैयारियों में जुटे हुए हैं. प्रेस वार्ता में लोजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता धीरेंद्र कुमार मुन्ना, प्रदेश महासचिव सौरव पांडेय, जिला अध्यक्ष दीपक सिंह, मोहम्मद अयूब खान सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे.
संबंधित खबर
और खबरें