saran news : 22 जुलाई तक भरा जायेगा सर्टिफिकेट कोर्स में नामांकित छात्रों का परीक्षा फॉर्म

saran news : जयप्रकाश विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग ने सर्टिफिकेट कोर्स के अंतर्गत जनवरी 2025 से जून 2025 के सत्र में नामांकित छात्र-छात्राओं के परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि जारी कर दी है.

By CHANDRASHEKHAR SARAN | July 16, 2025 3:36 PM
an image

सत्र 2025 (जनवरी-जून) में नामांकित छात्रों का भरा जा रहा है फॉर्मविश्वविद्यालय के अंतर्गत छह माह के सर्टिफिकेट कोर्स का होता है संचालन16 से 22 जुलाई तक निर्धारित है फॉर्म भरने की तिथिनोट-फोटो नंबर 16 सीएचपी 30 है, कैप्शन होगा- जेपीयू का प्रशासनिक भवनप्रतिनिधि,छपरा. जयप्रकाश विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग ने सर्टिफिकेट कोर्स के अंतर्गत जनवरी 2025 से जून 2025 के सत्र में नामांकित छात्र-छात्राओं के परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि जारी कर दी है. परीक्षा नियंत्रक डॉ अशोक कुमार मिश्रा ने सभी कॉलेजों के विभागाध्यक्ष, समन्वयक, प्राचार्य व संबंधित संस्थान जहां सर्टिफिकेट कोर्स की पढ़ाई हो रही है. वहां नोटिफिकेशन भेज दिया है. परीक्षा फॉर्म 16 से 22 जुलाई तक भरा जायेगा. परीक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार परीक्षा फॉर्म को विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है. सर्टिफिकेट कोर्स में नामांकित छात्र-छात्राएं वेबसाइट से फॉर्म डाउनलोड करेंगे. उसके बाद फॉर्म को भरने के उपरांत नामांकन रसीद, पंजीयन प्रमाण पत्र, नामांकन शुल्क की भुगतान रसीद, इंटरमीडिएट परीक्षा का प्रवेश पत्र, अंक पत्र, प्रमाण पत्र की छाया प्रति संलग्न कर विभागाध्यक्ष, समन्वयक या संबंधित कॉलेज के प्राचार्य से सत्यापित कराने के बाद जमा करेंगे. सर्टिफिकेट कोर्स का परीक्षा फॉर्म वहीं छात्र-छात्राएं भर सकेंगे जिनकी उपस्थिति 75% रही होगी. इस संदर्भ में पूर्व में ही कुलपति के निर्देश पर गाइडलाइन जारी किया जा चुका है. बिना पंजीयन प्रमाण पत्र के फार्म स्वीकार नहीं किया जायेगा. परीक्षा फॉर्म भरने के लिए 700 रुपये का शुल्क निर्धारित है. जिसमें 500 परीक्षा फॉर्म तथा 200 प्रमाण पत्र निर्गत करने के लिए लिया जा रहा है.

इन विषयों में नामंकित छात्रों को भरना है फॉर्म

इन विभागों से अटैच है सर्टिफिकेट कोर्स

सभी सर्टिफिकेट कोर्स को विश्वविद्यालय के पीजी विभागों से अटैच किया गया है. इन विभागों के माध्यम से ही कोर्स का विधिवत संचालन होता है. परीक्षा फॉर्म भी सम्बंधित विभागों में ही भरा जायेगा. विश्वविद्यालय के पीजी कॉमर्स विभाग से सर्टिफिकेट कोर्स ऑफ टैली को जोड़ा गया है. जूलॉजी विभाग से सर्टिफिकेट कोर्स इन फूड प्रोसेसिंग एंड फूड टेक्नोलॉजी को जोड़ा गया है. पीजी मनोविज्ञान विभाग से सर्टिफिकेट कोर्स इन वूमेन एंड जेंडर स्टडीज, पीजी होम साइंस विभाग से सर्टिफिकेट कोर्स इन फूड टेक्नोलॉजी, पीजी राजनीति विज्ञान विभाग से सर्टिफिकेट कोर्स इन ह्यूमन राइट्स तथा सर्टिफिकेट कोर्से इन इंटरनेशनल रिलेशंस एंड डिप्लोमेसी को जोड़ा गया है. पीजी डिपार्टमेंट दर्शनशास्त्र से सर्टिफिकेट कोर्स इन इंडियन नॉलेज सिस्टम, पीजी संस्कृत विभाग से सर्टिफिकेट कोर्स इन कर्मकांड तथा वोकेशनल स्टडी सेंटर जेपीयू से सर्टिफिकेट कोर्स इन इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी का संचालन होता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version