Chapra Double Murder: छपरा में गोदरेज शोरूम के मालिक और भाई पर फायरिंग, दोनों की मौत
Chapra Double Murder: इस घटना के बाद आसपास के इलाके में दहशत फैल गई है. सूचना मिलते ही एसएसपी डॉ. कुमार आशीष पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी. आसपास के सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे हैं और अपराधियों की पहचान की जा रही है. घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है.
By Ashish Jha | May 28, 2025 7:13 AM
Chapra Double Murder: छपरा. बिहार के छपरा में बेखौफ अपराधियों ने गोदरेज शोरूम के मालिक अमरेंद्र सिंह और उनके एक पार्टनर शंभू सिंह को गोली मार दी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. हालांकि आनन-फानन में परिजन उन्हें लेकर सदर अस्पताल पहुंचे, जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. हरेंद्र कुमार ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद परिजनों में काफी आक्रोश है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
वारदात की सूचना मिलने के बाद भगवान बाजार थानाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह, नगर थानाध्यक्ष संजीव कुमार और सदर डीएसपी राजकिशोर सिंह भी मौके पर पहुंचे और परिजनों से पूछताछ शुरू कर दी. मृतक व्यवसायी छपरा शहर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के उमा नगर निवासी अवधेश कुमार सिंह के 45 वर्षीय पुत्र अमरेंद्र कुमार सिंह हैं. वहीं दूसरे मृतक उनके चचेरे भाई इसुआपुर इलाके के निवासी शंभू नाथ सिंह हैं. एक ही साथ परिवार के दो लोगों की हत्या के बाद घर में कोहराम मचा है.
जमीन के कारोबार करते थे अमरेंद्र सिंह
बताया जाता है कि अमरेंद्र सिंह जमीन के कारोबार करते थे. वे छपरा रोटरी क्लब समेत कई सामाजिक संगठनों से जुड़े थे. एसएसपी ने बताया कि पूरी घटना की जांच की जा रही है. प्रथम दृष्टया मामला आपसी रंजिश का लग रहा है. वे लोग जमीन के कारोबार से भी जुड़े थे. पुलिस कई अन्य बिंदुओं पर भी जांच कर रही है. पुलिस ने परिजनों को भरोसा दिलाया है कि अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस की टीमें अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रही है और आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है.
यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .