छपरा मेरी कर्मभूमि रही है, सारण की जनता की बदौलत ही मैंने राजनीति में जमाये पांव : लालू

छपरा में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने पार्टी कार्यालय का किया उद्घाटऩ तेजस्वी बोले- जनता की मांग पर मेरी बहन ने सारण की जनता की सेवा का लिया निर्णय.

By Prabhat Khabar News Desk | April 17, 2024 10:57 PM
an image

छपरा. बुधवार को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने छपरा में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने सारण संसदीय क्षेत्र से राजद प्रत्याशी व अपनी बेटी रोहिणी आचार्य के लिए वोट मांगा. उन्होंने कहा कि छपरा मेरी कर्मभूमि रही है, इसीलिए लोकसभा चुनाव के अभियान की शुरुआत मैं यहां से कर रहा हूं. इस अवसर पर उन्होंने नवनिर्मित कार्यालय का भी उद्घाटन किया. सारण से भाजपा के प्रत्याशी सांसद राजीव प्रताप रूड़ी पर सीधा हमला बोलते हुए लालू यादव ने कहा कि वह सारण की जनता को गुमराह कर रहे हैं. सारण की जनता से झूठ कहा कि मढ़ौरा चीनी मिल चालू करेंगे, लेकिन मिल को शुरू करना तो दूर उसका अस्तित्व ही समाप्त कर दिया गया. चीनी मिल चालू करने का झांसा देते हुए किसानों से गन्ने की खेती करवा दी गयी. इससे किसानों को भारी नुकसान हुआ. उन्होंने कहा कि 1977 से ही सारण की जनता ने मेरा साथ दिया है. यहां की जनता की बदौलत ही मैंने राजनीति में मजबूत कदम बढ़ाया है. आज इसी उम्मीद के साथ रोहिणी भी चुनावी मैदान में उतरी हैं. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व डिप्टी सीएम व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि सारण की जनता ने हमेशा ही लालू जी को आशीर्वाद दिया है. लोगों की चाहत थी कि लालू जी जब चुनाव नहीं लड़ रहे हैं, तो रोहिणी यहां से चुनाव लड़े. यहां के लोगों की मांग पर ही मेरी बहन ने सारण की जनता की सेवा करने का निर्णय लिया है. इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी भी मौजूद रहीं. वहीं, राजद सुप्रीमो ने गड़खा की मौजमपुर दलित बस्ती में डॉ भीमराव आंबेडकर नवज्योति परिषद के तत्वावधान में आयोजित आंबेडकर जयंती सह प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम को भी संबोधित किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version