छपरा और लखनऊ के बीच वंदे भारत होली स्पेशल ट्रेन, त्योहार में घर आने के लिए फटाफट बुक करें टिकट

Vande Bharat Holi Special Train: होली के मौके पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने छपरा और लखनऊ के बीच वंदे भारत स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. यह ट्रेन 5 से 17 मार्च तक सप्ताह में छह दिन चलेगी, जिससे यात्रियों को तेज और आरामदायक सफर मिलेगा. टिकट बुकिंग तेजी से जारी है.

By Anshuman Parashar | March 5, 2025 10:52 AM
an image

Vande Bharat Holi Special Train: होली पर बिहार आने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है. त्योहार के दौरान बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने लखनऊ-छपरा वंदे भारत फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन के संचालन का फैसला किया है. यह ट्रेन 5 मार्च से 17 मार्च 2025 तक चलेगी और सप्ताह में छह दिन (मंगलवार को छोड़कर) यात्रियों को सुगम सफर का विकल्प देगी.

होली पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे का बड़ा फैसला

हर साल होली के मौके पर बिहार जाने वाली ट्रेनों में भारी भीड़ देखी जाती है. कन्फर्म टिकट मिलना मुश्किल हो जाता है और यात्रियों को मजबूरी में वेटिंग टिकट या अन्य महंगे यात्रा विकल्पों का सहारा लेना पड़ता है. इसी को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने यह विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है.

यहां-यहां रुकेगी वंदे भारत स्पेशल ट्रेन

लखनऊ से छपरा गाड़ी संख्या 02270 लखनऊ से दोपहर 2:15 बजे रवाना होगी. यह ट्रेन सुल्तानपुर (4:07 PM), वाराणसी जंक्शन (6:25 PM), गाजीपुर सिटी (7:35 PM), बलिया (8:25 PM) और सुरेमनपुर (8:57 PM) होते हुए रात 9:30 बजे छपरा पहुंचेगी.

छपरा से लखनऊ गाड़ी संख्या 02269 छपरा से रात 11:00 बजे प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन सुरेमनपुर (11:37 PM), बलिया (12:07 AM), गाजीपुर सिटी (1:01 AM), वाराणसी जंक्शन (2:35 AM) और सुल्तानपुर (4:50 AM) होते हुए सुबह 6:30 बजे लखनऊ पहुंचेगी.

प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी: छत्रपति शिवाजी के साम्राज्य में क्या ‘गोवा’ भी था शामिल! अब क्यों उठा विवाद

यात्रियों को होगी बड़ी सहूलियत

रेलवे की इस पहल से होली पर घर लौटने वाले हजारों यात्रियों को राहत मिलेगी. खासकर उन लोगों को जो वेटिंग टिकट या महंगे निजी ट्रांसपोर्ट के झंझट में फंस जाते थे. यात्री अपनी यात्रा से जुड़ी ताजा जानकारी के लिए रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 या NTES मोबाइल ऐप की मदद ले सकते हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version