Home बिहार सारण Saran News : स्वच्छता में अव्वल छपरा नगर निगम को मिलेगा राष्ट्रीय पुरस्कार

Saran News : स्वच्छता में अव्वल छपरा नगर निगम को मिलेगा राष्ट्रीय पुरस्कार

0
Saran News : स्वच्छता में अव्वल छपरा नगर निगम को मिलेगा राष्ट्रीय पुरस्कार

17 जुलाई को विज्ञान भवन, नयी दिल्ली में राष्ट्रपति की उपस्थिति में होगा सम्मान समारोह

नोट: फोटो नंबर 13 सीएचपी 24 है कैप्सन होगा-नगर आयुक्त सुनील कुमार पांडे

प्रतिनिधि, छपरा. स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के तहत सुपर स्वच्छ लीग में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए छपरा नगर निगम को भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया जायेगा. यह पुरस्कार 17 जुलाई 2025 को नयी दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में आयोजित समारोह में दिया जायेगा. राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू की गरिमामयी उपस्थिति में केंद्रीय मंत्री द्वारा छपरा नगर निगम के नगर आयुक्त सुनील कुमार पांडे को यह स्पेशल अवार्ड प्रदान किया जायेगा. इस उपलब्धि के लिए महापौर लक्ष्मी नारायण गुप्ता के नेतृत्व, नगर आयुक्त सुनील कुमार पांडे की प्रशासनिक दक्षता, और स्वच्छता टीम की मेहनत को श्रेय दिया जा रहा है. एक बार फिर छपरा नगर निगम ने राष्ट्रीय पटल पर अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज करायी है. नगर आयुक्त सुनील कुमार पांडे ने जानकारी दी कि आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत छपरा नगर निगम को चयनित किया गया है. यह सम्मान नगर निगम द्वारा स्वच्छता के क्षेत्र में निरंतर किये जा रहे उत्कृष्ट प्रयासों की मान्यता है. उन्होंने कहा, हमारा लक्ष्य केवल सर्वेक्षण तक सीमित नहीं है, बल्कि छपरा को हमेशा साफ-सुथरा और स्वच्छ बनाये रखना है. हम नागरिकों में स्वच्छता की आदत विकसित करने के लिए भी लगातार प्रयासरत हैं. नगर आयुक्त ने इस सम्मान का श्रेय शहरवासियों के साथ-साथ नगर निगम की पूरी टीम को दिया. उन्होंने विशेष रूप से महापौर, दोनों सिटी मैनेजर, स्वच्छता पदाधिकारियों, सफाईकर्मियों और कार्यालयकर्मियों का उल्लेख करते हुए कहा, यह पुरस्कार हम सभी की सामूहिक मेहनत का फल है. इनके बिना कोई भी कार्य संभव नहीं होता। यह पूरी टीम की जीत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version