Home बिहार पूर्णिया सड़क का विधायक ने किया शिलान्यास

सड़क का विधायक ने किया शिलान्यास

0
सड़क का विधायक ने किया शिलान्यास

कसबा. मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत कसबा में दोगच्छी से कुल्लाखास टोला तक सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास कसबा विधायक मो. आफाक आलम ने किया. विधायक ने वहां मौजूद संवेदक को सड़क जल्द से जल्द निर्माण कराने पर जोर दिया. कहा कि यहां के किसी भी ग्रामीणों द्वारा यह शिकायत नहीं मिलनी चाहिए कि सड़क निर्माण कार्य में अनियमिता बरती जा रही है. कार्यक्रम में कसबा विधायक मो. आफाक आलम ने वोटर लिस्ट सुधार को लेकर सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. विधायक ने कहा कि वोटर लिस्ट में सुधार के नाम पर साजिश की जा रही है. उन्होंने बताया कि पहले ग्यारह प्रमाण पत्र मांगे जा रहे थे. हमारे नेता राहुल गांधी के बिहार बंद में शामिल होने बाद ही गणना प्रपत्र के प्रारूप में सुधार आया है. अपने कार्यकाल की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए विधायक ने कहा कि क्षेत्र में पुल-पुलिया के साथ सड़कों का जाल बिछाया गया है. उन्होंने बताया कि विधानसभा में 104 किलोमीटर सड़क का चौड़ीकरण हुआ है. शेष कार्य भी जल्द पूरा किया जाएगा. विधायक ने रोजगार की स्थिति पर चिंता जताते हुए कहा कि सरकार के बीस साल में बिहार में एक भी उद्योग या कारखाना नहीं लगा. सीमांचल के युवा, बुजुर्ग और महिलाएं रोजगार के लिए पलायन कर रहे हैं. कार्यक्रम में पूर्णिया के कांग्रेस प्रेक्षक डॉ शोएब खान, मो मुजफ्फर चौधरी, बिहारी लाल मास्टर आदि मौजूद थे. मंच संचालन पूर्व मुखिया मो एजाज ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version