छपरा में चार अंतरराज्यीय वाहन लुटेरा हथियार के साथ गिरफ्तार, स्कॉर्पियो समेत लूट की बाइक बरामद
सारण पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. शनिवार को चार लुटेरा गिरोह के चार लोगों के पास से पुलिस को भारी मात्रा में हथियार, एक स्कॉर्पियो वाहन मिला है. ये सभी लोग किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी में हैं.
By Radheshyam Kushwaha | April 5, 2025 4:24 PM
Chhapra News: सारण पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन लुटेरा गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके पास से भारी मात्रा में हथियार, एक स्कॉर्पियो वाहन और चोरी की तीन मोटरसाइकिलें बरामद की हैं. ये सभी लुटेरा तरैया थाना क्षेत्र के हरपुर फरिदन गांव के चोरवा बर के समीप अपराध की साजिश रच रहे थे. इस बात की जानकारी एसपी डॉ कुमार आशीष ने प्रेस वार्ता कर दी. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध अपराधी स्कॉर्पियो गाड़ी के साथ चोरवा बर के समीप खड़े हैं. ये सभी लोग किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी में हैं.
सूचना के आधार पर अंचल पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में तरैया थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार व पुलिस बल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की और चार अपराधियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधियों में पानापुर थाना क्षेत्र के शहबाजपुर का स्व. भरत चौहान का पुत्र विकाश कुमार, भोरहा का उपेंद्र सिंह का पुत्र आकाश कुमार, तरैया के शीतल पट्टी का बाके सिंह का पुत्र उज्वल कुमार तथा सीवान जिले के बसंतपुर थाना का तारकेश्वर सिंह का पुत्र संदीप कुमार उर्फ नन्हे है.
वहीं उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के पास से तीन देसी कट्टा, तीन कारतूस, तीन मोबाइल फोन, एक स्कॉर्पियो, तीन चोरी की बाइक जो नगर थाना और तरैया थाना क्षेत्र से चोरी की गयी थी, उसे बरामद किया गया है. एसपी ने बताया कि गिरोह के दो अन्य सदस्य अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गये हैं. जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.
यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .