Chhapra News: सुबह वाले घाट के दौरान ओवरलोड नाव तालाब में पलटी, 2 लोगों की मौत

Chhapra News: छपरा में आज सुबह छठ पूजा के दौरान नाव पलटने से दो लोगों की डूबने से मौत हो गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। नाव पर करीब 10 लोग सवार थे।

By Aniket Kumar | November 8, 2024 11:29 AM
an image

Chhapra News: बिहार के छपरा में आज सुबह वाले छठ घाट के दौरान एक हादसा हो गया, जिसमें दो युवकों की जान चली गई। दरअसल, तरैया थाना इलाके  के पचभिंडा गांव स्थित एक बड़े पोखरा में आज सुबह ओवरलोड नाव पलट गई। छोटी सी नाव पर क्षमता से अधिक लोग सवार थे। हादसे में दो युवकों की डूबने से मौत हो गई, वहीं 8 अन्य लोग तैरकर सुरक्षित बाहर निकल गए। इन लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। हादसे के बाद गांव में छठ पूजा की खुशी मातम में बदल गई। 

घर का इकलौता चिराग बूझा

मृतकों की पहचान पचभिंडा गांव के रहने वाले बीट्टू कुमार सिंह के रूप में की गई है। वह घर का इकलौता बेटा भी था। बता दें, उसके पिता का भी पहले देहांत हो चुका है। घर का अकेला चिराग बूझ जाने की वजह से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। वहीं दूसरे मृतक की पहचान दसई मांझी के रूप में हुई है। हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें नाव पर सवार लोग पानी में गिरते हुए नजर आ रहे हैं। 

10 लोग नाव पर थे सवार

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गांव के बड़ा पोखरा पर आज छठ महापर्व का सुबह वाला अर्घ्य दिया जा रहा था। इसी दौरान एक छोटी सी नाव पर करीब 10 लोग सवार थे। नाव ओवरलोड होने की वजह से नाव किनारे से थोड़ी ही दूर जाने के बाद अनियंत्रित होकर पलट गई। किसी तरह ग्रामीणों ने 8 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। हादसे की जानकारी पुलिस को दो गई, जिसके बाद पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस हादसे की जांच कर रही है।

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version