Saran News : तीन करोड़ की लागत से तैयार हुआ छपरा का मॉडर्न पार्क बना आकर्षण का केंद्र

Saran News : छपरा शहरवासियों के लिए खुशी की बात है कि वर्षों के इंतजार के बाद आखिरकार शिशु पार्क बनकर तैयार हो गया है.

By ALOK KUMAR | May 16, 2025 10:17 PM
an image

छपरा. छपरा शहरवासियों के लिए खुशी की बात है कि वर्षों के इंतजार के बाद आखिरकार शिशु पार्क बनकर तैयार हो गया है. कभी असामाजिक तत्वों का अड्डा और पशुओं का बसेरा रहे इस स्थान को अब एक खूबसूरत, हाइटेक और आधुनिक पार्क में तब्दील कर दिया गया है. यह परिवर्तन अपने आप में एक मिसाल है, जहां अब हर कोई सुकून, सुंदरता और संगीत का अनुभव कर सकता है.

बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों के लिए बना मनोरंजन का केंद्र

सेल्फी प्रेमियों के लिए आकर्षण का केंद्र

शहर के युवाओं को अब एक नया और खूबसूरत सेल्फी स्पॉट मिल गया है. तालाब के किनारे, रंगीन फव्वारों के सामने या हरियाली से भरे ट्रैक पर घूमते हुए लोग एक से एक यादगार तस्वीरें ले सकते हैं. पार्क का हर कोना फोटो लेने वालों के लिए परफेक्ट बैकड्रॉप प्रदान करता है. इसके अलावा पार्क में हर कोने पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. साथ ही कंट्रोल रूम की भी व्यवस्था की गयी है. स्थायी बिजली कनेक्शन की प्रक्रिया जारी है, जिसे पूरा होते ही पार्क की रात की रौनक और बढ़ जायेगी.

वन विभाग को सौंपी गयी देखरेख की जिम्मेदारी

पार्क के मेंटेनेंस की जिम्मेदारी वन विभाग को दी गयी है. हाल ही में डीएम अमन समीर ने निरीक्षण कर कई जरूरी निर्देश दिये हैं ताकि आने वाले 10 से 15 दिनों में पार्क को और अधिक खूबसूरत व सुविधाजनक बनाया जा सके. सांसद प्रतिनिधि इंजीनियर सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि इस पार्क को शुरू तो कर दिया गया है, लेकिन असली आनंद तब मिलेगा जब बिजली की व्यवस्था पूरी तरह से बहाल हो जायेगी. शिशु पार्क न केवल छपरा बल्कि पूरे सारण जिला के लिए एक नयी पहचान बन गया है. यह सिर्फ एक पार्क नहीं, बल्कि प्रकृति और तकनीक का अद्भुत संगम है, जहां हर आयु वर्ग का व्यक्ति आकर सुकून पा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version