saran news. सरकारी स्कूलों में आज बच्चों का होगा चंदन तिलक व पुष्प से स्वागत
स्वागत सप्ताह के दैरान सभी सरकारी व सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों में प्रत्येक दिन अलग-अलग गतिविधियां होंगी
By Shashi Kant Kumar | June 22, 2025 10:23 PM
छपरा. ग्रीष्मावकाश के बाद आज से जिले की सभी सरकरी विद्यालय खुल जाएंगे. इस बार विद्यालय खुलने पर बच्चों के लिए स्वागत सप्ताह का आयोजन किया जायेगा. स्वागत सप्ताह के दैरान सभी सरकारी व सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों में प्रत्येक दिन अलग-अलग गतिविधियां आयोजित की जायेगी. वहीं कार्यक्रम के आखिरी दिन अभिभावक शिक्षक बैठक का आयेाजन कर स्वागत सप्ताह का समापन किया जाएगा. इसकी जानकारी देते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी विद्यानंद ठाकुर ने बताया कि इस बिंदु से संबंधित जानकारी जिले के सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को दे दी गई है. इस आदेश का अनुपालन हर हाल में कराना होगा.
प्राइवेट स्कूलों के तर्ज पर सरकारी स्कूलों में कार्यक्रम कराने का लिया गया निर्णय
बताया जाता है कि इस बार शिक्षा विभाग ने निजी विद्यालयों के तर्ज पर ग्रीष्मावकाश के बाद विद्यालय खुलने पर स्वागत सप्ताह मनाने का निर्णय लिया है. जिसे लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने जिला शिक्षा पदाधिकारी विद्यानंद ठाकुर को को ग्रीष्मावकाश के बाद विद्यालय खुलते ही स्वागत सप्ताह मनाने का निर्देश दिया है.
शिक्षा के प्रति रुचि बढ़ाना है कार्यक्रम का उद्देश्य
स्वागत सप्ताह मनाने का मुख्य मकसद गर्मी की छुट्टी के बाद विद्यालय खुलने पर छात्रों में शिक्षा के प्रति रूची बढ़ाना है. विभाग का मानना है कि गर्मी की छुट्टी के कारण लगभग 23 दिनों तक विद्यालय बंद था. ऐसे में विद्यालय आने की निरंतरता टूट जाती है. छात्र विद्यालय जाने से कतराते हैं. जिसे देखते हुए विद्यालय आने के साथ पढ़ाई में रूची बढ़ाने को लेकर शिक्षा विभगा द्वारा स्वागत सप्ताह मनाने का पहल किया गया है. इसका मुख्य उद्देश्य विद्यालय में छात्रों की उपस्थिति बढ़ाना है. इस कार्यक्रम के तहत सप्ताह के छह दिनों के लिए अलग-अलग गतिविधियां तैयार की गई है. ताकि गतिविधियों के माध्यम से छात्रों को विद्यालय आना बोझ न लगे.साथ ही विद्यालय में छात्रों की उपस्थिति भी शत प्रतिशत हो. वहीं छात्रों में पढ़ाई के प्रति रूची भी बढ़े.
विद्यालयों की साफ-सफाई करा कर सजाया जायेगा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .