Home बिहार सारण Saran News : पेंटिंग और निबंध प्रतियोगिता में दिखा बच्चों का हुनर

Saran News : पेंटिंग और निबंध प्रतियोगिता में दिखा बच्चों का हुनर

0
Saran News : पेंटिंग और निबंध प्रतियोगिता में दिखा बच्चों का हुनर

तरैया. अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ दुरुपयोग एवं अवैध तस्करी विरोधी दिवस के अवसर पर गुरुवार को वरिष्ठ पुलिस पदाधिकारियों के निर्देश पर तरैया थाना परिसर अंतर्गत उच्च माध्यमिक विद्यालय तरैया, आदर्श मध्य विद्यालय तरैया बालक व कन्या मध्य विद्यालय तरैया के छात्र-छात्राओं के बीच निबंध व पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व तरैया थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह ने किया. उन्होंने बच्चों को नशा उन्मूलन के प्रति जागरूक करते हुए कहा, मादक पदार्थों का सेवन व्यक्ति को सामाजिक, मानसिक और आर्थिक रूप से पतन की ओर ले जाता है. इसका प्रभाव केवल व्यक्ति पर नहीं, बल्कि पूरे परिवार और समाज पर पड़ता है. थानाध्यक्ष ने छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं उपस्थित नागरिकों से आह्वान किया कि वे नशे के विरुद्ध एकजुट होकर कार्य करें, ताकि एक स्वस्थ, समृद्ध और सशक्त समाज का निर्माण हो सके और हमारी भावी पीढ़ी सुरक्षित रह सके. निबंध प्रतियोगिता में रिया कुमारी, साक्षी सुमन, रिहर्ष कुमार, साक्षी कुमारी और अंशु कुमारी ने भाग लिया, जबकि पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रिंस कुमार, पुतुल कुमारी, अलीना कुमारी, लक्की राज एवं यासमीन प्रवीण ने अपनी कला का प्रदर्शन किया. इन प्रतिभागियों को थानाध्यक्ष द्वारा मेमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक बबन सहनी, एसआइ रितु कुमारी, एएसआइ अप्पू कुमार, अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं शिक्षक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version